Saturday, Dec 28, 2024 | Last Update : 12:42 AM IST
भारत में पिछले साल मीटू अभियान काफी ज्याद सुर्खियों में रहा। इस अभियान के तहत कई नामी बी-टाउन सेलेब्रिटी के नाम सामने आए। इस कड़ी में एक नाम संस्कारी बाबू के रूप में मशहूर आलोकनाथ का भी था। आलोक नाथ पर फिल्म प्रॉड्यूसर विनता नन्दा ने रेप का आरोप लगाया था। इस आरोप के बाद आलोक नाथ को सिने और टीवी आर्टिस्ट असोसिएशन की ओर से निष्कासित कर दिया गया था।
बहरहाल अब आलोकनाथ को लेकर सबसे ज्यादा चौकाने वाली खबर सामने आ रही है। देश के सबसे बड़े मुद्दे मीटू (#MeToo) अभियान पर बनने वाली फिल्म में आलोकनाथ जज का किरदार निभाते दिखाई देंगे।
मिली जानकारी के मुताबिक आलोकनाथ ने हाल ही में एक फिल्म की शूटिंग की है जिसमें वे एक जज की भूमिका निभा रहे हैं, जिसका सेक्सुअल हैरेसमेंट पर कड़ा रुख है। जब इस खबर की पुष्टि के लिए एक्टर से संपर्क किया गया तो उन्होंने बताया कि वे अभी कोई फिल्म नहीं कर रहे हैं। ये शूट उन्होंने काफी पहले खत्म किया था।
इस फिल्म को नासिर खान डायरेक्ट कर रहे हैं। फिल्म का नाम ‘मैं भी’ रखा गया है। इस फिल्म में आलोक नाथ के साथ खालिद सिद्दकी, शवर अली, इमरान खान, मुकेश खन्ना और शहबाज खान दिखाई देंगे। वहीं खालिद ने बताया कि फिल्म के अंत में आलोक नाथ मोलेस्टेशन कितना गलत है इस पर स्पीच देते हुए दिखेंगे।
...