Saturday, Nov 23, 2024 | Last Update : 08:23 AM IST
भारतीय वायुसेना (Indian airforce) के बालाकोट एयर स्ट्राइक (Air strike) के बाद पाकिस्तान (Pakistan) में भारतीय फिल्मों और धारावाहिक पर प्रतिबंध लगा दिया है। पाकिस्तान सरकार ने कहा है कि भारत की कोई भी फिल्म अब पाकिस्तान में रिलीज नहीं होगी। पाकिस्तान के सुप्रीम कोर्ट ने ये आदेश मंगलवार को जारी किया है।
उल्लेखनीय है कि १४ फरवरी को पुलवामा में हुए आतंकी हमले के बाद से दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ता जा रहा है। आतंकी हमले के बाद से भारत भी पाकिस्तानी कलाकारों द्वारा भारत में काम किए जाने का विरोध कर चुका है अब पाकिस्तान सुप्रीम कोर्ट ने यह आदेश दिया है।
न्यायमूर्ति गुलजार अहमद की अध्यक्षता वाली शीर्ष न्यायालय की तीन सदस्यीय पीठ ने पाकिस्तानी टीवी चैनलों पर भारतीय कार्यक्रमों के प्रसारण से जुड़े मामले की सुनवाई की।
इससे पहले नवंबर २१०८ में पाकिस्तान के सुप्रीम कोर्ट ने देश के स्थानीय चैनलों पर भारतीय फिल्मों और धारावाहिकों पर रोक लगा दी थी। २०१६ में उड़ी हमले और भारत द्वारा सीमापार सर्जिकल स्ट्राइक के बाद इंडियन मोशन पिक्चर प्रॉड्यूसर्स एसोसिएशन ने पाकिस्तानी कलाकारों और तकनीशियनों के भारतीय फिल्मों में काम करने पर प्रतिबंध लगा दिया था।
...