पीएम मोदी की बायोपिक मुश्किल में, २९ मार्च को कोर्ट करेगा सुनवाई

Saturday, Dec 28, 2024 | Last Update : 12:50 AM IST

पीएम मोदी की बायोपिक मुश्किल में, २९ मार्च को कोर्ट करेगा सुनवाई

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बायोपिक इन दिनों विवादों में घिरी हुई हैं। जहां विपक्षी दल इसकी रिलीज की टाइमिंग को लेकर सवाल उठा रहे हैं, वहीं अब इस फिल्म में एक गाने को लेकर भी विवाद पैदा हो गया है
Mar 28, 2019, 10:35 am ISTEntertainmentAazad Staff
Pm Modi biopic
  Pm Modi biopic

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जिवन पर आधारित फिल्म  पीएम मोदी बायोपिक को लेकर विरोध कम होने का नाम नहीं ले रहा है। कांग्रेस पार्टी ने जहां लोकसभा चुनाव के दौरान इस फिल्‍म की रिलीज रोकने के लिए चुनाव आयोग से गुहार लगाई थी वहीं रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया के प्रेसिडेंट सतीश गायकवाड़ ने मुंबई हाइकोर्ट में रिलीज रोकने की याच‍िका दायर की थी।

यह फिल्‍म ५ अप्रैल को रिलीज होने वाली थी, फिर इसकी रिलीज ११ अप्रैल कर दी गई। हालांकि फिल्म मेकर्स ने रिलीज डेट को एक बार फिर से बदलकर ५ अप्रैल कर दिया। बहरहाल फिल्म की रिलीज डेट को लेकिन संकट के बादल मंडरार रहे हैं। इतना ही नहीं फिल्म में एक गाने को लेकर भी आपत्ति जताई गई है। फिल्म में 'हिंदुस्तानी' सॉन्ग के रिलीज होते ही नया विवाद सामने आया है। इस गाने को गीतकार समीर अंजन ने गाया है।  

बता दें कि इस फिल्म को लेकर विरोध इसलिए किया जा रहा है क्योंकि यह लोकसभा चुनाव के दौरान रिलीज होने जा रही है। इसके रिलीज होने से चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन है। इसके साथ ही विपक्ष का ऐसा मानना है कि यह फिल्म मतदाताओं को भी प्रभावित कर सकती है। चुनाव आयोग ने फिल्ममेकर्स को जवाब देने के लिए ३० मार्च तक का समय दिया है।

 बता दें कि इस फिल्म को लेकर कांग्रेस सहित कई पार्टिया अपना विरोध जता चुकी है। वहीं, महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना भी फिल्म को रोकने की धमकी दे चुकी है।

...

Featured Videos!