Saturday, Dec 28, 2024 | Last Update : 01:22 AM IST
पश्चिमी उत्तर प्रदेश में भाजपा फिल्मी सितारों की मदद से सियासी सूरज चमकाने की फिराक में है और यही कारण है कि भाजपा जाट चेहरे के रूप में अभिनेता सनी देओल को पार्टी की तरफ से प्रचार के लिए उतार सकती है । हालांकि बीजेपी की ओर से अभी प्रत्याशियों की कोई सूची जारी नहीं की गई है और आधिकारिक रूप से इस खबर की पुष्टि भी नहीं की गई है।
खबरों की मानें तो भाजपा पश्चमी उत्तर प्रदेश में जाट चेहरे के रूप में अभिनेता सनी देओल को उतारकर कई समीकरण साधना चाहती है। पश्चिमी उत्तर प्रदेश की कई सीटों पर जाट वोटर्स के प्रभाव को देखते हुए भाजपा का शीर्ष नेतृत्व इस पर विचार कर रहा है। भाजपा को सपा-बसपा-रालोद के गठबंधन से नुकसान होने के आसार हैं, जिसके कारण भाजपा सनी देओल पर दांव खेलना चाहती है।
बता दें कि सनी देओल २०१४ के लोकसभा चुनाव में भी भाजपा के लिए प्रचार कर चुके हैं। वह बागपत सीट से चुनाव मैदान में उतरे भाजपा प्रत्याशी और मुंबई पुलिस के पूर्व कमिश्नर सत्यपाल सिंह के प्रचार के लिए बागपत आए थे। इस बार भी पूरे कयास लगाए जा रहे है कि सनी देओल बागपत या मुजफ्फरनगर से बीजेपी प्रत्याशी हो सकते हैं।
...