पाकिस्तानी कलाकारों को बैन करने पर रणवीर सिंह ने दिया ये जवाब

Saturday, Dec 28, 2024 | Last Update : 12:36 AM IST

पाकिस्तानी कलाकारों को बैन करने पर रणवीर सिंह ने दिया ये जवाब

पुलवामा हमले के बाद पाकिस्तानी कलाकारों पर बैन लगाने की हर तरफ मांग उठ रही है। इस बीच रणवीर सिंह ने पाकिस्तान कलाकारों को लेकर कहा कि मैं इस बात से भली–भाँति परिचित हूँ कि कला और खेल को बिलकुल भी नहीं मिलाना चाहिए।
Mar 2, 2019, 11:25 am ISTEntertainmentAazad Staff
Ranveer Singh
  Ranveer Singh

पुलवामा हमले में शहीद हुए सीआरपीएफ के ४० जवानों के बाद भारत और पाक के बीच आपसी तनाव बढ़ जाने के बाद ऑल इंडिया सिने वर्कर्स एसोसिएशन ने भारत सरकार से पाकिस्तानी कलाकारों को बैन करने और उनके साथ कोई भी प्रॉजेक्ट नहीं करने की अपील की है। इस अपील का कई कलाकार समर्थन करते भी दिख रहे है। अब इस मामले में रणवीर सिंह का ब्यान सामने आया है।

रणवीर सिंह ने कहा मैं जानता हूं कि ऐसा कई लोगों का मानना था कि खेल और कला दोनों को एक साथ नहीं मिलाना चाहिए। ये दोनों ही अलग-अलग चीजें हैं और इनकी सीमाएं भी अलग हैं। लेकिन इस दौरान हम एक कलाकार और खिलाड़ी के तौर वह त्याग नहीं कर रहे हैं जैसा बलिदान हमारे वतन के जवान कर रहे हैं  रणवीर पाकिस्तानी कलाकारों पर आगे कहते हैं यदि किसी सैनिक की मां यह मानती है कि कलाकारों और खिलाड़ियों को इस स्थिति में (पाकिस्तानी कलाकारों और खिलाड़ियों के साथ) संग में काम नहीं करना चाहिए तो सभी को इसका पालन करना चाहिए।

ऑल इंडिया सिने वर्कर्स ऐसोसिएशन ने पुलवामा हमले के बाद पाकिस्तानी कलाकारों को भारत में वीजा नहीं देने की मांग की थी। जिसके बाद कई डायरेक्टर और प्रड्यूसर पाक कलाकारों को अपनी फिल्म से बाहर का रास्ता दिखा चुके हैं। इनमें सलमान खान भी शामिल है। बहरहाल ये पहली बार नहीं है जब भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के कारण पाक कलाकारों को लेकर प्रतिबंध किए जाने का मामला उठाया गया है। पहले भी पाक कलाकारों के काम को लेकर प्रतिबंध लगाया जा चुका है लेकिन ये प्रतिबंध ज्यादा समय तक नहीं चला।

...

Featured Videos!