पीएम नरेंद्र मोदी बायोपिक पर मंडराया संकट, फिल्म निर्माताओं को चुनाव आयोग ने भेजा नोटिस

Saturday, Nov 23, 2024 | Last Update : 08:38 AM IST

पीएम नरेंद्र मोदी बायोपिक पर मंडराया संकट, फिल्म निर्माताओं को चुनाव आयोग ने भेजा नोटिस

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के जीवन पर आधारित फिल्म पीएम मोदी बायोपिक के रिलीज को लेकर संकट मंडराता हुआ दिख रहा है। लोकसभा चुनाव से पहले फिल्म को रिलीज किए जाने को लेकर चुनाव आयोग ने फिल्म निर्माता को नोटिस भेजा है।
Mar 26, 2019, 11:02 am ISTEntertainmentAazad Staff
Pm Modi biopic
  Pm Modi biopic

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के जीवन पर आधारित फिल्म ‘पीएम मोदी बायोपिक’ को चुनाव आयोग ने नोटिस भेजा है। निर्वाचन आयोग का मानना है कि यह फिल्म आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करती है। और इस फिल्म के विज्ञापन प्रकाशन को आदर्श आचार संहिता के कथित उल्लंघन के रूप में देखा जा रहा है।

पूर्वी दिल्ली के निर्वाचन अधिकारी 'के. महेश' ने फिल्म ‘‘पीएम नरेन्द्र मोदी'' के विज्ञापन प्रकाशन के लिए प्रोडक्शन हाउस, म्यूजिक कंपनी और दो समाचार पत्रों को २० मार्च को स्वत: नोटिस जारी किये थे। दिल्ली के मुख्य निर्वाचन अधिकारी रणबीर सिंह द्वारा इस बात कि जानकारी दी कि गई है कि फिल्म से संबंधित पक्षों को जवाब देने के लिए ३० मार्च तक का समय दिया गया है।

प्रधानमंत्री मोदी की बायोपिक पहले १२ अप्रैल को रिलीज होनी थी लेकिन अब यह फिल्म ५ अप्रैल को ही रिलीज की जानी है। बहरहाल फिल्म को चुनावा माहौल के बीच रिलीज किए जाने को लेकर कई तरह के तर्क निकाले जा रहे है। हालांकि इस फिल्म को लेकर फिल्म निर्माताओं का कहना है कि वो यह जनता की डिमांड पर कर रहें हैं। बता दे कि इस फिल्म को डायरेक्ट राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता उमंग कुमार ने किया हैं। वहीं इस फिल्म में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का किरदार विवेक ओबेरॉय निभा रहें हैं। 

...

Featured Videos!