जाने, डीजी-लाकर: का उपयोग कैसे करें, कैसे जोड़ें दस्तावेज

Wednesday, Jan 29, 2025 | Last Update : 04:16 AM IST


जाने, डीजी-लाकर: का उपयोग कैसे करें, कैसे जोड़ें दस्तावेज

डिजिटल लॉकर ,प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के डिजिटल इंडिया प्रोग्राम का महत्वपूर्ण हिस्सा है। इस वेब सेवा के जरिये आप जन्म प्रमाण पत्र, पासपोर्ट, शैक्षणिक प्रमाण पत्र जैसे अहम दस्तावेजों को ऑनलाइन स्टोर कर सकते हैं। यह सुविधा पाने के लिए बस आपके पास आधार कार्ड होना चाहिए।
Aug 31, 2018, 3:54 pm ISTTechnologyAazad Staff
Digi Locker
  Digi Locker

डिजिटल इंडिया की ओर भारत सरकार की एक और पहल है, डिजिलॉकर जिसके तहत कोई भी व्यक्ती अपने सारे डॉक्यूमेंटस की सॉफ्ट कॉपी एक एप्लीकेशन पर रख सकते है यानि सारे डाक्यूमेंट्स को एक वेबसाइट या मोबाइल एप्लीकेशन पर save कर सकते है। भारत सरकार ने इस वेबसाइट पर save किये हुए सॉफ्ट कॉपी को भी उतनी मान्यता दे है जितनी एक हार्ड कॉपी को मिलती है। अब आपका पहचान पात्र आपके फ़ोन में सेव है। अगर आप हार्ड कॉपी न भी साथ में रखे , यह डिजिटल कॉपी का इस्तेमाल कर सकते है।

कैसे बनाये लॉकर, लॉकर खोलना बहुत आसान:

सबसे पहले http://digitallocker.gov.in/ टाइप करना है, अपने कंप्यूटर के वेबब्रौज़र पर। उसके बाद आपको आईडी(User ID) बनानी होगी।आईडी बनाने के लिए सबसे पहले आपको अपना मोबाइल नंबर फीड करना है। इसके बाद, आपको १ टाइम पासवर्ड (OTP) मिलेगा। इस नंबर द्वारा आप अपना नाम (User Name) और पासवर्ड (Password) सेट करना होगा.अपना user name और password अछे से याद कर ले या लिखकर रखे| इसके बाद sginup पर क्लिक करे|यहा अपना आधार कार्ड का नम्बर डाले |यहा ,१ टाइम पासवर्ड (OTP) पर क्लिक कर चेक करे|आपके मोबाइल नम्बर पर एक और password आयेगा उसे आपको बॉक्स म टाइप करना है| अब verify पर क्लिक करे|अब आपका digi locker खाता बन चुका है|अब आप कभी भी अपना कोई document upload कर सकते है|| आधार कार्ड, डिजिलॉकर पर सेव होने पार इस तरह दिखेगा|

Aadhaar Card

कैसे बनाये लॉकर, लॉकर खोलना बहुत आसान:

जहा (0 Uploaded)mark है वहा क्लिक करे| यदि आपको अपना कोई certificate upload करना है तो my certificate पर क्लिक करे,फिर upload पर क्लिक करे अब वो अपने gallery से वो certificate चुने जिसे upload करना चाहते है|

Also Read: All India, No Need to Carry Driving Licence, RC, etc Add it to the DigiLocker.gov.in and on Mobile APP

Video: How to attach Driving License and Other Documents to DigiLocker.gov.in

कैसे बनाये लॉकर ? वीडियो देखें|

...

Featured Videos!