Tuesday, Jan 21, 2025 | Last Update : 05:55 PM IST
महाराष्ट्र के धुले जिले में शनिवार को केमिकल फैक्ट्री में आग लगने की खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि धमाके की आवाज कई किलोमीटर दूर तक सुनी गई। यह घटना धुले जिले के शिरपुर में सुबह दस बजे के करीब हुई। जानकारी के मुताबिक बॉयलर में धमाका हुआ है इस धमाके में ८ लोगों की मौत हो गई है। वहीं कई लोग घायल बताए जा रहे है। जबकि कई लोगों के अंदर फसे होने की खबर है।
हादसे की खबर मिलते ही दमकल और पुलिस की टीम घटना स्थल पर पहुंच गई है। आग पर काबू पाने की कोशिश जारी है। ४० कर्मचारियों को सुरक्षित बाहर निकाला गया है। जिले के सीनियर पुलिस अधिकारी का कहना है कि अंदर एक और प्लांट है जो आग की चपेट में आ सकता है। ऐसे में वहां से कई लोगों को दूर कर दिया गया है।
बताया जा रहा है कि ये हादसा आज सुबह दस बजे के करीब हुआ जब केमिकल कंपनी में वहां के कर्म चारी कामकाज के लिहाज से पहुंचे तभी बड़ी संख्या में उस समय यह आग लगी जिसके बाद धमाका हुआ। एक बॉयलर अंदर मौजूद है उसमें भी ब्लास्ट की आशंका है। जिसके चलते कदम उठाए गए है।
...