Tuesday, Jan 21, 2025 | Last Update : 06:27 AM IST
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सरकारी बैंकों को लेकर बड़ा ऐलान किया है। वित्त मंत्री ने ऐलान करते हुए बैंकों के विलय की घोषणा की। इसके साथ ही १० बैंकों को मिलाकर ४ बैंक बनाए गए हैं। वित्त मंत्री के इस ऐलान के बाद अब सरकारी बैंको की संख्या १८ से घटकर १२ हो गई है। इस विलय के बाद पी.एन.बी/ PNB (पंजाब नेशनल बैंक) दूसरा सबसे बड़ा बैंक होगा। बताते चले की पहले स्थान पर एस.बी.आई का नाम आता है।
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने ऐलान करते हुए बताया कि पंजाब नेशनल बैंक (PNB) के साथ ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स (OBC) और यूनाइटेड बैंक का विलय होगा। इसके साथ ही पंजाब नेशनल बैंक दूसरा सबसे बड़ा बैंक बन जाएगा।
वहीं यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, आंध्रा बैंक और कॉरपोरेशन बैंक का विलय होगा। इसके साथ ही यह पांचवां सबसे बड़ा बैंक बन जाएगा। वहीं इंडियन बैंक और इलाहाबाद बैंक का विलय होगा। जिसके बाद यह सातवां सबसे बड़ा बैंक हो जाएगा।इसके अलावा निर्मला सीतारमण ने केनरा बैंक और सिंडिकेट बैंक के विलय का भी ऐलान किया।
...