Wednesday, Jan 22, 2025 | Last Update : 09:50 AM IST
केरल के कोझिकोड जिले में स्थित एक कॉलेज के ३० से ज्यादा छात्रों पर पाकिस्तान का झंडा फहराने का केस दर्ज किया गया है। कोझिकोड जिले में पेराम्बरा पुलिस ने मुस्लिम स्टूडेंट फ्रंट (एम.एस.एफ) के छात्रों के खिलाफ केस दर्ज किया है। इन छात्रों पर आरोप है कि उन्होंने पेराम्बरा सिल्वर कॉलेज में पाकिस्तानी झंडा लहराया।
बता दें कि यह घटना गुरुवार की है। छात्र संघ चुनाव के प्रचार के दौरान यह घटना हुई। इसमें ३० से ज्यादा छात्रों पर धारा १४३,१४७, १५३ के तहत केस दर्ज किया गया है। बताया जा रहा है कि इस मामले में आगे की कार्रवाई छात्रों की पहचान होने के बाद की जाएगी।
कॉलेज के शासी निकाय के अध्यक्ष एके थारुवयी ने कहा कि एम.एस.एफ ध्वज को उल्टा रखा गया था जिससे यह पाकिस्तान के राष्ट्रीय ध्वज की तरह लग रहा था। उन्होंने यह भी कहा कि जुलूस छुट्टी के दिन आयोजित किया गया था और सोमवार को मामले में जांच का आश्वासन दिया।
...