जर्मनी में शुरु की हाइड्रोजन से चलने वाली पहली इको-फ्रेंडली ट्रेन

Thursday, Dec 26, 2024 | Last Update : 01:21 PM IST

जर्मनी में शुरु की हाइड्रोजन से चलने वाली पहली इको-फ्रेंडली ट्रेन

जर्मनी में शुरु की गई हाइडरेल ट्रेन से प्रदूषण काफी कम होगा जिसके कारण इसे इको-फ्रेंडली ट्रेन के नाम से भी जाना जा रहा है। हाइड्रोजन से चलने वाली ये दुनिया की पहली ट्रेन है। इस ट्रेन को फ्रांस की एक मल्टीनेशनल कंपनी 'अलस्टॉम' ने बनाया है।
Sep 20, 2018, 1:29 pm ISTTechnologyAazad Staff
Hydrogen Powered Train
  Hydrogen Powered Train

जर्मनी ने दुनिया की पहली हाइड्रोजन से चलने वाली ट्रेन की शुरू की है। इसका नाम हाइड्रोजन ट्रेन रखा गया है।  ट्रेन एक बार में करीब 1000 किलोमीटर तक का सफर तय कर सकती है। इसकी अधिकतम रफ्तार 140 किमी/घंटा है। फिलहाल इसे 100 किलोमीटर के फासले पर स्थित दो शहरों के बीच चलाया गया। जानकारी के मुताबिक ये डीजल इंजन की तुलना में 60 प्रतिशत कम आवाज करती है, यह पूरी तरह से ऊर्जा मुक्त है।

हालांकि कि इस ट्रेन को डीजल से चलने वाली ट्रेनों से महंगा बताया जा रहा है। लेकिन इस ट्रेन से जुड़े जानकारों ने इस बात की पुष्ठी की है कि एक बार खरीदने के बाद इसको चलाने का खर्च कम हो जाएगा। जिससे यात्रियों को ज्यादा पैसे देने की जरुरत नहीं होगी।

अल्स्टोम के सीईओ हेनरी लफार्ज ने लॉन्चिंग के मौके पर कहा कि दुनिया की पहली हाइड्रोजन ट्रेन कमर्शियल सेवाओं में उतर रही है। कई दूसरे देशों में भी इसकी मांग है। इनमें ब्रिटेन, नीदरलैंड, डेनमार्क, नॉर्वे, इटली और कनाडा प्रमुख हैं। फ्रांस में भी सरकार ने 2022 तक हाइड्रोजन ट्रेन का नेटवर्क तैयार करने का लक्ष्य रखा है।

बता दें कि मार्च से लेकर अब तक इस इस ट्रेन का जर्मनी में कई बार परिक्षण किया जा चुका है और यह ट्रेन सभी परिक्षण में  सफल साबित हुई है।

...

Featured Videos!