Sunday, Dec 22, 2024 | Last Update : 09:32 PM IST
एशियन गेम्स 2018 इंडोनेशिया में हो रहा है। इस प्रतियोगिता में भारत को पहला मेडल शूटिंग में मिला, और पहला गोल्ड मेडल रेसलिंग में मिला जो रेसलर बजरंग पूनिया ने जीता। आइए जानें, किस खिलाड़ी ने किस खेल में भारत के लिए पदक जीता है.
#01 25 एम शूटिंग स्पर्धा में राही सरनबाट ने जीता गोल्ड: निशानेबाज राही सरनोबत ने 25 मीटर एयर पिस्टल में गोल्ड पदक जीता। उन्होंने थाइलैंड की यांगपाइबून नफसवण को हराकर यह गोल्ड जीता है।
#02 68 किलो फ्रीस्टाइल भारवर्ग में दिव्या काकरन ने ब्रोनज पदक जीता: महिला कुश्ती के 68 किलो भारवर्ग में दिव्या काकरान ने ब्रॉन्ज मेडल जीता। दिव्या ने 2018 के कॉमनवेल्थ गेम्स में ब्रॉन्ज और हाल में नई दिल्ली में हुए एशियाई जूनियर चैंपियनशिप में सिल्वर मेडल जीता था।
#03 भारत ने सेपक टाकरा खेल में पहला ऐतिहासिक कांस्य पदक जीता: भारत ने पुरुष रेगू टीम स्पर्धा में गत विजेता थाइलैंड से हारने के बावजूद एशियाई खेलों में सेपक टाकरा में अपना पहला पदक जीता. भारत की पुरुष रेगू टीम थाइलैंड से 0-2 से हार गई, लेकिन उसने कांस्य जीता क्योंकि सेमीफाइनल में हारने वाली दोनों टीमों को पदक दिया जाता है।
#04 50 एम राइफल में संजय राजपूत ने जीता सिल्वर: निशानेबाज संजीव राजपूत ने 50 मीटर राइफल-3 पोजिशन स्पर्धा में सिल्वर पदक जीता। उन्होंने 452.7 अंकों के साथ दूसरा स्थान हासिल किया। भारतीय निशानेबाज संजीव का यह एशियाई खेलों में इस स्पर्धा में जीता गया पहला पदक है।
#05 सौरभ चौधरी ने 10 मीटर एयर पिस्टल में स्वर्ण पदक जीता: 10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट में ही भारत के सौरभ चौधरी ( 240.7 अंक) ने गोल्ड पदक जीता। 16 साल की उम्र में उन्होंने जापान के तोमोयुकी मतसुदा को हरा दिया। चौधरी 10 मीटर एयर पिस्टर इवेंट में गोल्ड मेडल जीतने वाले भारत के पहले निशानेबाज भी हैं।
#06 10 एम एयर पिस्टल में अभिषेक वर्मा ने जीता ब्रोनज: 10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट में अभिषेक वर्मा ने ब्रॉन्ज मेडल जीता। 219.3 अंकों के साथ इस इवेंट में वह तीसरे स्थान पर रहे। जापान के तोमोयुकी मतसुदा, जो लंबे समय तक आगे चल रहे थे, ने 239.7 अंकों के साथ सिल्वर मेडल जीता। वहीं भारत के सौरभ चौधरी ने इस इवेंट में गोल्ड जीता था।
#07 विनेश फोगाट ने जीता गोल्ड मेडल: विनेश फोगाट ने एशियाई खेलों में इतिहास रचते हुए 50 किलो भारवर्ग फ्रीस्टाइल कुश्ती में गोल्ड मेडल अपने नाम किया है। इस उपलब्धि के साथ वह पहली भारतीय महिला पहलवान बनी हैं, जिन्होंने एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक अपने नाम किया हो। विनेश ने जापान की इरी युकी को 6-2 से हराकर गोल्ड जीता।
#08 लक्ष्य ने शूटिंग में भारत को दिलाया एक और मेडल: पुरुष ट्रैप इवेंट में लक्ष्य शेरॉन ने सिल्वर मेडल जीता। 19 साल के लक्ष्य ने 45 में से 39 निशाने सही लगाए, जिससे वह पोडियम में दूसरे स्थान पर रहे। ताईपे के कुनपी यांग ने स्वर्ण पदक अपने नाम किया, साथ ही उन्होंने 48 अंक से खेलों के रेकॉर्ड की भी बराबरी की। वहीं कोरिया के डाएमयियोंग अहन ने जेएससी शूटिंग रेंज में 30 अंक से कांस्य पदक प्राप्त किया।
#09 बजरंग ने पुरुषों की फ्रीस्टाइल 65 किलो भारवर्ग में जीता गोल्ड: कॉमनवेल्थ गेम्स के गोल्ड मेडलिस्ट भारतीय स्टार रेसलर बजरंग पूनिया ने पुरुषों की 65 किलो भारवर्ग स्पर्धा के फाइनल मुकाबले में जापान के ताकातानी दाइचि को 11-8 से हराते हुए भारत को गोल्ड मेडल दिलाया। प्रतियोगिता में यह भारत का पहला गोल्ड मेडल रहा।
#10 दीपक कुमार ने पुरुषों की 10 मीटर एयर राइफल में सिल्वर पर साधा निशाना : दीपक कुमार ने निशानेबाजी स्पर्धा की 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा में सिल्वर मेडल जीता। दीपक 18वें शॉट तक पदक की दौड़ में नहीं थे, लेकिन इसके बाद उन्होंने 10.9 का परफेक्ट स्कोर करके 247.7 अंक के साथ सिल्वर मेडल जीता। इस स्पर्धा का गोल्ड चीन के गत चैंपियन यांग हाओरान ने जीता, जबकि ब्रॉन्ज मेडल चीनी ताइपै के लू शाओचुआन को मिला।
#11 10 मिटर एयर राइफल मिक्स्ड इवेंट में अपूर्वी चंदेला और रवि कुमार ने ब्रोनज पदक पर निशाना लगाया: एशियाई खेलों 2018 में भारत के लिए पहला पदक रवि कुमार और अपूर्वी चंदेला की टीम ने जीता था, जिन्होंने 10 मीटर एयर राइफल मिक्स्ड टीम स्पर्धा में ब्रोनज पदक जीता । गोल्ड पर चीनी ताइपे के खिलाड़ियों ने निशाना लगाया। रजत पदक भी चीन को मिला। दोनों ही शूटर्स का यह एशियाई खेल इतिहास में पहला मेडल है। चंदेला-कुमार ने 42 शॉट्स के बाद 429.9 अंक हासिल कर फाइनल में पहुंची 5 टीमों के बीच तीसरा पायदान हासिल किया।
...