अटल पेंशन योजना से जूड़ी कुछ अहम बाते… ऐसे ले योजना का लाभ

Friday, Jan 24, 2025 | Last Update : 01:50 PM IST

अटल पेंशन योजना से जूड़ी कुछ अहम बाते… ऐसे ले योजना का लाभ

इस योजना के तहत एक व्यक्ति एक ही अटल पेंशन योजना खाता खोल सकता है।
Apr 19, 2018, 1:33 pm ISTShould KnowAazad Staff
Atal Pension Scheme
  Atal Pension Scheme

सरकार द्वारा जारी की गई अटल पेंशन योजना से जुड़े है तो आपको इस योजना का ऐसे मिलेगा लाभ । अटल पेंशन योजना के तहत 60 वर्ष की आयु से लेकर आगे भविष्य में इस योजना का लाभ 1,000 रुपये प्रति माह से लेकर 5,000 रुपये प्रति माह पेंशन के तौर पर मिलेगी। यानी अटल पेंशन योजना में पेंशन 1,000, 2,000, 3,000, 4,000 या 5,000 रुपये प्रति माह तक मिलती है।

इस योजना का दूसरा लाभ यह है कि यह स्कीम योजनाधारक की मृत्यु के बाद बंद नही की जाती है। कहने का तत्यपर यह है कि इस योजनाधारक के ऊपर आश्रित को भी इस योजना का लाभ मिलता है। मृत्यु के बाद पति या पत्नी को यह पेंशन मिलती रहेगी।

इस योजना के तहत पत्नी और पती की मृत्यु हो जाती है तो मृत्यु के बाद 60 वर्ष की आयु पर जो भी पेंशन फंड में राशि थी, वह नोमिनी को दे दी जाती है।

इस योजना को 60 वर्ष से पहले भी बंद किया जा सकता है। इस योजना के तहत टैक्स में भी छूट दी गई है।अटल पेंशन योजना में निवेश के लिए धारा 80 सीसीडी (1) और धारा 80 सीसीडी (1 बी) के तहत टैक्स बेनिफिट ले सकते हैं।

अटल पेंशन योजना के तहत लागू किए गए अधिनियम-

अटल पेंशन योजना में खाता खोलने के लिए भारतीय नागरिक होना चाहिए। इसके लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष है। इस योजना में प्रवेश के लिए अधिकतम आयु 40 वर्ष रखी गई है। इसके लिए आपके पास किसी भी बैंक में बचत खाता होना चाहिए। एक व्यक्ति अटल पेंशन योजना के तहत केवल एक खाता खोल सकता है।

...

Featured Videos!