आज ही के दिन स्वर्ण मंदिर में हुई थी गुरु ग्रंथ साहिब की स्थापना : 27 अगस्त

Sunday, Dec 22, 2024 | Last Update : 05:18 PM IST

आज ही के दिन स्वर्ण मंदिर में हुई थी गुरु ग्रंथ साहिब की स्थापना : 27 अगस्त

स्वर्ण मंदिर जो की अमृतसर मे स्थित है यह मंदिर सिखों का सबसे पवित्र व दार्शनिक स्थल माना जाता है.सिखों के पांचवें गुरु अर्जुनदेव थे जिन्होंने स्वर्ण मंदिर का निर्माण काम पंजाब राज्य के अमृतसर में प्रारम्भ कराया था .
Aug 27, 2018, 3:05 pm ISTShould KnowAazad Staff
Golden Temple
  Golden Temple

स्वर्ण मंदिर का इतिहास- लोगो का कहना हैकि स्वर्ण मंदिर का सपना तीसरे सिख गुरु अमर दास जी का था। पर इस मंदिर का मुख्य काम पांचवें सिख गुरु अर्जुनदेव जी ने प्रारम्भ कराया था ।

गुरु ग्रंथ साहिब सिख धर्म को मानने वालों का पूजनीय पवित्र ग्रंथ है। इस ग्रंथ को 'आदिग्रंथ' के नाम से भी जाना जाता है। सिखों के लिए सर्वाधिक श्रद्धेय अमृतसर के हरमंदिर साहिब में 27 अगस्त, 1604 को गुरू ग्रंथ साहिब की स्थापना की गई थी।अमृतसर के इस स्वर्ण मंदिर के चारों तरफ एक बहुत बड़ा सरोवर है जो देखने मे बहुत ही रोमांचक प्रतीत होता है . इस सरोवर को अमृत सरोवर के नाम से जाना जाता है। इस सरोवर का निर्माण काम अर्जुनदेव के कर कमलों द्वारा हुआ था . यह बहुत ही रोचक और ऐतिहासिक जगह है।

27 अगस्त की तारीख में दर्ज देश दुनिया की कुछ अन्य महत्वपूर्ण घटनाओं का सिलसिलेवार ब्यौरा इस प्रकार है:-

#1604 : अमृतसर के स्वर्ण मंदिर में आदि गुरु ग्रंथ साहिब की प्रतिस्थापना की गई।

#1781 : हैदर अली ने ब्रिटिश सेना के खिलाफ पल्लीलोर का युद्ध लड़ा।

#1870 : भारत के पहले मजदूर संगठन के रूप में श्रमजीवी संघ की स्थापना की गई।

#1907 : क्रिकेट के सूरमा सर डॉन जॉर्ज ब्रैडमैन का जन्म। 

#1939 : जेट इंधन वाले विश्व के पहले विमान ने जर्मनी से पहली उड़ान भरी।

#1950 : टेलीविज़न की दुनिया के इतिहास में बीबीसी ने पहली बार सीधा प्रसारण किया।

1999 : भारत ने कारगिल संघर्ष के दौरान अपने यहां बंदी बनाये गये पाकिस्तानी युद्धबंदियों को रिहा किया।

2003 : 60 हजार वर्षों के अंतराल के बाद मंगल पृथ्वी के सबसे नजदीक पहुंचा।

...

Featured Videos!