हर महीने जमा करें 210 रुपए, 60 साल के बाद सरकार देगी 5,000 रुपए की पेंशन

Friday, Jan 24, 2025 | Last Update : 07:59 PM IST

हर महीने जमा करें 210 रुपए, 60 साल के बाद सरकार देगी 5,000 रुपए की पेंशन

रिटायरमेंट के बाद 5,000 रुपए प्रति माह प्राप्‍त कर सकते हैं
Mar 6, 2018, 3:16 pm ISTShould KnowAazad Staff
Atal Bihari Vajpayee
  Atal Bihari Vajpayee

अटल पेंशन योजना में ना केवल आप कम राशि जमा करवाकर हर माह ज्यादा पेंशन के हकदार हो सकते हैं, बल्कि असामयिक मृत्यु की दशा में अपने परिवार को भी इसका फायदा दिलवा सकते हैं ।

इस योजना का लाभ 18 से 40 वर्ष तक के व्यक्ति ले सकते है। सरकार ने इस योजना के तहत स्किम बनाई है इसके तहत आपकी जीतनी भी आयु है  और आप जितनी पेंशन लेना चाहते हैं, उसी के अनुसार हर माह आपको पैसे  जमा कराने होंगे।मसलन आप हर माह 1000 रूपए की पेंशन चाहते हैं और आपकी आयु 18 वर्ष है तो आपको 42 साल तक हर माह 42 रूपए जमा करवाने होंगे।

वहीं 40 साल की उम्र वालों को 291 रूपए 20 साल तक हर माह जमा करवाने होंगे। 1000 रूपए पेंशन के लिए आवेदन करने वाले व्यक्ति की अगर मृत्यु हो जाती है, तो उसके नामांकित उत्तराधिकारी को 1.7 लाख रू पए दिया जाएगा। इसी तरह 2000, 3000, 4000 या अधिकमत 5000 रूपए प्रति माह पेंशन चाहने वालों के लिए उम्र के हिसाब से प्रतिमाह का प्रीमियम देना होगा। अगर आप फिलहाल 30 साल के हैं और चाहते हैं कि आपको हर माह 5000 रूपए की पेंशन मिले, तो आपको 30 साल तक प्रतिमाह 577 रूपए जमा करवाने होंगे। ऎसे लोगों की अगर मृत्यु हो जाती है, तो उनके नामांकित उत्तराधिकारी को 8.5 लाख रूपए मिलेंगे।

कब तक जमा करवाना होगा पेंशन-
अटल पेंशन योजना का लाभ 18 से 40 साल की उम्र के लोगों को ही मिल सकता है। इस योजना के तहत व्यक्ति को 60 साल की उम्र तक पेंशन प्रीमियम हर माह जमा करवाने होंगे। इसकी राशि आपके खाते में जमा होती रहेगी।
हालांकि इस योजना का लाभ आपको 60 साल के बाद मिलेगा।

इस योजना के तहत सरकार 2019 -20 तक आपकी जमा राशि का 50 प्रतिशत या अधिकतम 1000 रूपए प्रति वर्ष योगदान करेगी। जानकारी के लिए बताते चले कि ये लाभ केवल उनको ही मिलेगा जो आयकर अदा नहीं करता है।

60 की उम्र के बाद हर माह मिलेंगे 5000 रुपए

अगर आप 60 साल की उम्र के बाद हर महीने 5,000 रुपए प्राप्‍त करना चाहते हैं तो अटल पेंशन योजना का रुख कीजिए। इस योजना से अगर आप 18 साल की उम्र में जुड़ते हैं और हर महीने 210 रुपए जमा करते हैं तो 60 साल की उम्र के बाद आपको हर महीने 5,000 रुपए मिलेंगे।

कैसे खुलवाए खाता

सरकार ने यह योजना पूर्व एनडीए सरकार की स्वावलंबन योजना (नेशनल पेंशन स्कीम-एनपीएस लाइट) की जगह लांच की है। एनपीएस योजना के लिए जो बैंक और संस्थाएं काम कर रहीं थी वही अटल पेंशन योजना में खाता खुलवाने के लिए अधिकृत की गई हैं। फिलहाल कई सार्वजनिक और निजी क्षेत्र के बैंक नेशनल पेंशन स्कीम के अंतर्गत खाता खोलते हैं। संभव है कि वही बैंक जिनमें स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, एक्सिस बैंक, इलाहाबाद बैंक, स्टेट बैंक ऑफ मैसूर इत्यादि ही नई योजना में खाता खोलें।

इस योजना से इन्हे नही मिल सकेगा लाभ

सरकार की घोषणा के मुताबिक ऎसे लोगे जो आयकर के दायरे में आते हैं, सरकारी कर्मचारी हैं या फिर पहले से ही ईपीएफ, ईपीएस जैसी योजनाओं में शामिल हैं वे अटल पेंशन योजना का हिस्सा नहीं बन सकते हैं। हालांकि ईपीएफ खाताधारकों को पेंशन योजना में हिस्सा लेने के लिए अधिकार दिलाने वाला संशोधन जल्द ही पेश किया जा सकता है। संभवतया: इसके बाद ईपीएफ खाताधारक भी पेंशन योजना का हिस्सा बन सकेंगे। सरकार की घोषणा के मुताबिक ऎसे लोगे जो आयकर के दायरे में आते हैं, सरकारी कर्मचारी हैं या फिर पहले से ही ईपीएफ, ईपीएस जैसी योजनाओं में शामिल हैं वे अटल पेंशन योजना का हिस्सा नहीं बन सकते हैं। हालांकि ईपीएफ खाताधारकों को पेंशन योजना में हिस्सा लेने के लिए अधिकार दिलाने वाला संशोधन जल्द ही पेश किया जा सकता है। संभवतया: इसके बाद ईपीएफ खाताधारक भी पेंशन योजना का हिस्सा बन सकेंगे।

...

Featured Videos!