Saturday, Jan 11, 2025 | Last Update : 05:11 PM IST
वैज्ञानिकों ने हिमालय क्षेत्र में तीव्रता आठ से 8.5 तक भूकंप के आने की संभावना जताई है। जानकारी के मुताबिक वैज्ञानिकों ने यह अनुमान लगाया है कि जिस तरह से हिमालय क्षेत्र के आसपास भौगोलिक घटनाएं हो रही हैं, उसे देखते हुए कभी भी भूकंप आ सकता है।
'जियोलॉजिकल जर्नल' में प्रकाशित अध्ययन के मुताबिक, शोधकर्ताओं ने दो नयी खोजी गयी जगहों के आंकड़ों के साथ-साथ पश्चिमी नेपाल और चोरगेलिया में मोहन खोला के आंकड़ों के साथ मौजूदा डेटाबेस का मूल्यांकन किया, जो कि भारतीय सीमा के भीतर आता है। शोधकर्ताओं ने भारतीय अंतरिक्ष एजेंसी इसरो के कार्टोसैट -1 उपग्रह से गूगल अर्थ और इमेजरी का उपयोग करने के अलावा भूगर्भीय सर्वेक्षण के भारत द्वारा प्रकाशित स्थानीय भूविज्ञान और संरचनात्मक मानचित्र का उपयोग किया है
जियोलॉजिकल जर्नल' में प्रकाशित अध्ययन के मुताबिक, शोधकर्ताओं ने दो नए खोजी गई जगहों के आंकड़ों के साथ-साथ पश्चिमी नेपाल और चोरगेलिया में मोहन खोला के आंकड़ों के साथ मौजूदा डेटाबेस का मूल्यांकन किया, जोकि भारतीय सीमा के अंदर आता है.
बता दें कि इससे पहले नानयांग टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी (एनटीयू) की अगुवाई में एक रिसर्च टीम ने भी पाया था कि मध्य हिमालय क्षेत्रों में रिएक्टर पैमाने पर आठ से साढ़े आठ तीव्रता का शक्तिशाली भूकंप आने का खतरा है। गौरतलब है कि हिमालय क्षेत्र स्थित नेपाल में आए भूकंप ने भयंकर तबाही मचाई थी। उस समय नेपाल में आए दो भयंकर भूकंपों से 8635 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई थी जबकि कई लोग इस प्राकृतिक आपदा में घायल हुए थे।
...