भारत में गाय के गोबर से बिजली बनाने की तैयारी में जुटी दो यूरोपीय कंपनियां

Sunday, Jan 12, 2025 | Last Update : 04:37 PM IST


भारत में गाय के गोबर से बिजली बनाने की तैयारी में जुटी दो यूरोपीय कंपनियां

भारत में कई सालों से बायोमास जेनरेटरों में गाय के गोबर का इस्तेमाल किया जा रहा है लेकिन देश में बायोगैस आधारित संयंत्रों को अभी तक खास लोकप्रियता नहीं मिल सकी है। हालांकि इस नई तकनीक से प्रति घंटे एक किलोवाट का उद्पादन किया जा सकता है।
Sep 26, 2018, 10:09 am ISTNationAazad Staff
Cow
  Cow

भारत में कुछ विदेशी कंपनियां गाय के गोबर से बिजली बनाने के अवसर तलाशने में जुटी हुई है। इस विषय में पोलैंड की एक कंपनी ने हॉलैंड की स्टर्लिंग इंजन बनाने वाली एक कंपनी से करार किया है।

हालांकि देश में पहले से ही बायोमास जेनरेटरों में गाय के गोबर का इस्तेमाल हो रहा है, लेकिन बायोगैस आधारित संयंत्रों को  लेकर कोई खास लोकप्रियता देश को नहीं मिल सकी है। ग्लोब सॉल्यूशंस के वाइस चेयरमैन मार्सिन विल्सजिन्सकी ने भारत चैंबर ऑफ कॉमर्स के दौरान कहा, ‘हम भारत में जिस प्रौद्योगिकी का इस्तेमाल करने की कोशिश कर रहे हैं उसके रख-रखाव की जरूरत नहीं पड़ती है और वह गाय के गोबर या किसी भी अन्य बायोमास के इस्तेमाल से प्रति घंटे एक किलोवाट या 1.8 किलोवाट बिजली का उत्पादन कर सकती है।

इसके साथ ही ’भारत चैंबर के अध्यक्ष सीताराम शर्मा ने कहा कि यूरोपीय देशों में डेनमार्क गाय के गोबर से 30 प्रतिशत बिजली बनाने का लक्ष्य तय कर रहा है। हालांकि ग्लोब सॉल्यूशंस ने इस तकनीक को बनाने के लिए अभी कितनी लागत आ सकती है इसका कोई खुलासा नहीं किया है।

...

Featured Videos!