Saturday, Jan 11, 2025 | Last Update : 08:10 PM IST
अगर आप भी एटीएम-डेबिट और क्रेडिट कार्ड का इस्तमाल करते है तो ये खबर आपके लिए बेहद ही जरुरी है। दरसल आरबीआई ने दिशानिर्देश जारी कर जानकारी दी है कि अगले साल 1 जनवरी से सभी मैग्नेटिक स्ट्राइप वाले एटीएम-डेबिट और क्रेडिट कार्ड बंद कर दिए जाएंगे। इसकी जगह चिप वाले कार्ड को चलन में लाया जा रहा है।
बता दें कि आरबीआई ने इस कार्ड की शुरुआत 2015 में ही कर दी थी और सभी बैंक अधिकारी अपने ग्रहकों को नए कार्ड में बदलने की जानकारी फोन व इमेल के जरीए दे रहे है। दरअसल चिप वाले डेबिट और क्रेडिट कार्ड को सुरक्षा के लिहाज से बेहतर माना जाता है। ईएमवी (यूरो पे, मास्टर कार्ड और वीजा) में एक छोटा-सा माइक्रोचिप होता है, जो खरीदारों की जाली ट्रांजैक्शन से बचाता करता है। आरबीआई ने यह कदम ग्राहकों के एटीएम-डेबिट और क्रेडिट कार्ड की डिटेल्स सुरक्षित रखने के लिए उठाया है।
जानकारों की मानें तो मैग्नेटिक स्ट्रिप वाले कार्ड से डेटा चोरी होने का खतरा ज्यादा बना रहता है। सुरक्षा के मद्देनजर आरबीआई पूराने कार्ड को नए कार्ड में बदलने के लिए 31 दिसंबर तक का समय दिया है। अगर आपने भी अपना मैग्नेटिक स्ट्राइ वाला कार्ड अभी तक नहीं बदला है तो जल्द से जल्द बदल लें।
ईएमवी कार्ड पाने के तरीके
नेटबैंकिंग के माध्यम से मैग्नेटिक कार्ड को ईएमवी कार्ड में बदल सकते हैं, इसके लिए इंटरनेट लॉगिंग के बाद एटीएम कार्ड सर्विसेज में जाकर ईएमवी कार्ड के लिए रिक्वेस्ट कर सकते हैं। इसके अलावा आप अपने बैंक की शाखा में भी जाकर ईएमवी कार्ड के लिए अप्लाई कर सकते हैं। इसके बाद बैंक कुछ दिनों बाद आपके रजिस्टर्ड एड्रैस पर आपका नया ईएमवी कार्ड भेज देगा। जिसके बाद आपको अपना पीन नंबर सेट करना होगा जो नेटबैंकिंग के माध्यम से भी संभव है।