Tuesday, Nov 26, 2024 | Last Update : 02:27 PM IST
सुप्रीम कोर्ट ने आज बड़ा फैसला सुनाते हुए कहा है कि शादी के बाद अगर कोई जोड़ा अलग होता है तो महिला को गुजारा भत्ता पाने के लिए अपनी शादी से जुड़ा कोई ठोस सबूत देने की जरूरत नहीं होगी।
गुजाराभत्ता को लेकर कर्नाटक हाईकोर्ट में याचिका दायर की गई थी जिसमें सुनवाई के दौरान कोर्ट ने गुजारा भत्ता देने से मना कर दिया था। हालांकि मामले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी गई जिसमें सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने इसे रद्द कर दिया। जस्टिस आर भानुमति और जस्टिस इंदिरा बनर्जी की पीठ ने यह फैसला पीड़िता की याचिका पर सुनाया है। इस दौरान सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि पत्नी के मौखिक साक्ष्य ही वैध विवाह को रेखांकित करते हैं।
सुप्रीम कोर्ट ने अपने फैसले में कहा कि सीआरपीसी की धारा 125 के तहत की गई कार्रवाई में विवाह के ठोस सबूत की कोई जरूरत नहीं है। पीठ का कहना है कि पत्नी के मौखिक साक्ष्य और उसके साथ दिए गए दस्तावेज ही इस बात को रेखांकित करते हैं उनका विवाह वैध है।
धारा 125 की कार्रवाई वैवाहिक विवादों की कार्रवाई से बिल्कुल अलग है। वैवाहिक विवादों में याचिकाकर्ता को अपनी शादी के ठोस मानक सबूत देना जरूरी होता है। लेकिन धारा 125 में इस तरह के साक्ष्य नहीं चाहिए होते। ऐसा इसलिए क्योंकि इस धारा का उद्देश्य महिला को आभावों से बचाना होता है।
...