Saturday, Jan 04, 2025 | Last Update : 03:48 PM IST
आरआरबी एनटीपीसी २०१९ के लिए भर्ती प्रक्रिया खत्म हो चुकी है। इन पदों पर आवेदन करने की प्रक्रिया २८ फरवरी से शुरु हुई थी। वहीं आवेदन करने के लिए ३१ मार्च आखरी तिथि थी। आरआरबी एनटीपीसी ने कुल ३५२७७ पदों पर वैकेंसी निकाली थी। लेकिन अब खबर आ रही है कि आरआरबी एनटीपीसी की कुछ पदों को कम कर दिया गया है।
जिन अभ्यार्थियों ने DLW Varanasi को अपनी प्रायोरिटी में शामिल किया था उनके पास आरआरबी की ओर से मेल जारी किया गया है। जिसमें कहा गया है कि DLW Varanasi की वैकेंसी को कैंसिल किया जा रहा है। उम्मीदवार इसके बदले कोई दूसरा प्रायोरिटी का चयन कर सकते है इसके लिए अभ्यार्थी को ३० अप्रैल तक का समय दिया गया है।
आरआरबी द्वारा अभ्यार्थी को भेजे गए मेल में कहा गया है कि वैकेंसी प्रायोरिटी में बदलाव करने के लिए कोई चार्ज नहीं लगेगा। अगर आप कोई बदलाव नहीं करना चाहते है तो आपको आवेदन में कोई बदलाव करने की जरूरत नहीं है। आपके द्वारा भरे गए दूसरे प्रायोरिटी को आगे कर दिया जाएगा।
एग्जाम का पैटर्न
– प्रथम चरण की सीबीटी परीक्षा कुल१०० अंकों की होगी। इसमें जनरल अवेयरनेस के ४० अंक, मैथमेटिक्स के ३०अंक और जनरल इंटेलिजेंस एंड रीजनिंग के ३० अंक निर्धारित हैं।
– प्रथम चरण की सीबीटी में उत्तीर्ण उम्मीदवारों को द्वितीय चरण के लिए आमंत्रित किया जाएगा।
– दूसरे चरण की सीबीटी परीक्षा कुल १२० अंकों की होगी। इसमें जनरल अवेयरनेस के लिए ५०, मैथमेटिक्स के लिए ३५और जनरल इंटेलिजेंस एंड रीजनिंग के लिए ३५ अंक निर्धारित किए गए हैं।
– दोनों चरणों की परीक्षा के लिए कुल९०-९० मिनट का समय निर्धारित किया गया है। दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए सयम सीमा १२० मिनट होगी।
– परीक्षा में बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाएंगे और इस दौरान निगेटिव मार्किंग भी की जाएगी।
– प्रश्न का गलत जवाब होने पर एक तिहाई अंक काट लिया जाएगा।
– क्लर्क, अकाउंट असिस्टेंट, टाइपिस्ट के पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का टाइपिंग स्किल टेस्ट होगा।
– कम्प्यूटर बेस्ट परीक्षा में पास शॉर्टलिस्टेड उम्मीदवारों को प्रमाण पत्र सत्यापन के लिए बुलाया जाएगा।
– उम्मीदवारों को पदों के अनुसार निर्धारित मेडिकल स्टैंडर्ड पूरा करना होगा।
...