Sunday, Jan 12, 2025 | Last Update : 09:01 PM IST
केरल में पिछले महीने आई बाढ़ ने राज्य में काफी तबाही मचाई। समय के साथ यहां जलस्तर तो कम हुआ लेकिन राज्य में महामारी का संकट अभी भी छाया हुआ है। राज्य में सबसे ज्यादा खतरनाक है 'रैट फीवर’ का कहर। सूत्रों के मुताबिक अभी तक रैट फीवर से 43 लोगों की मौतें हो चुकी है। केरल के हेल्थ सर्विस डायरेक्टोरेट (DHS) ने 1 अगस्त से 2 सितंबर के बीच 10 लोगों की मौत की ही पुष्टि की है।
क्या है रैट फ़ीवर -
'रैट फ़ीवर' चूहे की वजह से होने वाली बीमारी है। इसे लेप्टोस्पायरोसिस के नाम से भी जाना जाता है। रैट फीवर' एक बैक्टीरिया से फैलने वाली बीमारी है जो दूषित मिट्टी या पानी में मौजूद बैक्टीरिया से फैलती है। ये बीमारी का बैक्टीरिया दूषित पानी में किसी पीड़ित किसी जानवर के जरिए इंसानों तक पहुंचता है। रैट फ़ीवर व्यक्ति के लिवर और किडनी को खराब करता है। यह रोग तेजी से और आसानी से एक से दूसरे व्यक्ति को संक्रमित करता है।
रैट-फीवर के लक्षण
तेज बुखार
सिरदर्द
शरीर में दर्द
पेट में दर्द
उल्टियां होना