Sunday, Nov 24, 2024 | Last Update : 05:21 AM IST
शिक्षा के क्षेत्र में भारत ने एक बड़ी उपलब्धी हासिल की है। भारत ने क्यूएस रैंकिंग २०२० (QS Ranking 2020) में एक नया मुकाम हांसिल कर लिया है। आईआईटी बॉम्बे ने दुनिया की सर्वश्रेष्ठ शिक्षण संस्थानों की सूची में १५२वां रैंक हासिल किया है। पिछले साल आईआईटी बॉम्बे को १६२ रैंक मिली थी। २०२० की रैंकिंग में एमआईटी पहले, स्टेनफोर्ड यूनिवर्सिटी दूसरे और हावर्ड यूनिवर्सिटी तीसरे स्थान पर है।
क्यूएस वर्ल्ड रैंकिंग के १६वें संस्करण (QS Ranking 2020) क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग २०२० (QS World University Ranking 2020) में भारत के २३ संस्थानों को जगह मिली है। भारत के तीन संस्थान टॉप २०० की रेस में शामिल हैं। जिसमें आईआईटी बॉम्बे को १५२वां रैंक, आईआईटी दिल्ली को १८२ वॉं रैंक, भारतीय विज्ञान संस्थान बैंगलोर को १८४ वॉ रैंक मिला है। जबकि भारत के छह संस्थान टॉप ५०० की दौड़ में हैं।
एशिया में नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ सिंगापुर और नंनयग टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी टॉप ११ में जगह बनाने में कामयाब रही हैं। रैंकिंग में गुणवत्ता, शिक्षक, छात्र, शोध, पेपर प्रकाशित आदि नियमों को परखा गया।
क्यूएस रैंकिंग २०२० में इन संस्थानों को मिली जगह -
१- एमआईटी
२- स्टेनफोर्ड यूनिवर्सिटी
३- हावर्ड यूनिवर्सिटी
४- यूनिवर्सिटी ऑफ ऑक्सफोर्ड
५- कैलिफोर्निया इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी
६- ईटीएच ज्यूरिच यूनिवर्सिटी शामिल है।
...