Tuesday, Nov 26, 2024 | Last Update : 02:18 PM IST
क्यूएस एशिया यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2019 की लिस्ट जारी कर दी गई है। इसमें टॉप-100 कॉलेज की लिस्ट में भारत के कई संस्थान ने जगह बनाई है। एशिया रैंकिंग में अधिकतर भारतीय उच्च शिक्षण संस्थानों के प्रदर्शन में सुधार देखने को मिला है। जबकि आईआईटी कानपुर के प्रदर्शन में दो पायदान की गिरावट है। खास बात यह है कि भारत के 15 फीसदी संस्थान एशिया के सर्वश्रेष्ठ संस्थानों में शुमार हो गए हैं।
भारत की ओर से आईआईटी बॉम्बे सबसे ऊपर है। क्यूएस एशिया यूनिवर्सिटी रैंकिंग में आईआईटी बॉम्बे का 33वां स्थान है। इसके बाद आईआईटी दिल्ली का स्थान है जो 40वें स्थान पर है। इस लिस्ट में आईआईटी मद्रास 48वें नंबर पर रहा। जानकारी के लिए बता दें कि क्यूएस एशिया यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2019 में 505 संस्थानों को जगह दी गई है, जिनमें 92 संस्थान पहली बार शामिल किए गए है।
संस्थान 2018 2019
आईआईटी मुंबई 34 33
आईआईटी दिल्ली 41 40
आईआईटी मद्रास 48 48
आईआईएससी बंगलूरू 51 50
बुधवार को क्वाक्वेरेली साइमंड्स की ओर से जारी प्रेस रिपोर्ट के अनुसार बेहतरीन यूनिवर्सिटी और संस्थानों के मामले में भारत ने तीसरा स्थान हासिल किया है। वहीं पहले स्थान पर चीन और दूसरे स्थान पर जापान हैं।
गौरतलब है कि पिछले महीने सरकार ने दुनिया के सर्वश्रेष्ठ शिक्षण संस्थानों की रेस में शुमार होने की तैयारी के चलते इंस्टीट्यूट ऑफ एमिनेंस का गठन किया था। इसी के तहत तीन सरकारी और तीन गैर सरकारी संस्थानों को इंस्टीट्यूट ऑफ एमिनेंस के लिए चुना गया है।
...