प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे का उद्घाटन

Thursday, Nov 28, 2024 | Last Update : 03:59 AM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे का उद्घाटन

यह देश का सबसे हाईटेक हाईवे है। साथ ही इसमें 36 राष्ट्रीय स्मारकों को प्रदर्शित किया जाएगा।
May 28, 2018, 11:39 am ISTNationAazad Staff
Narendra Modi
  Narendra Modi

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार सुबह यूपी के बागपत में ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे का उद्घाटन कर देश को एक नई सौगात दी। हाईटेक ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेस-वे को 11,000 हज़ार करोड़ रुपए की लागत से तैयार किया गया है। इस एक्सप्रेस-वे के किनारों पर तकरीबन 2.5 लाख पेड़ लगाए जाएंगे। यह देश का सबसे हाईटेक हाईवे है।इस हाईवे के शुरू होने से दिल्ली पर पड़ने वाला वाहनों का बोझ कम हो जाएगा, जिससे राजधानी की हवा की क्वालिटी में भी सुधार होगा।

ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेस-वे 135 किलोमीटर लंबा है। इस पूरे मार्ग पर 6 इंटरचेंज, 4 फ्लाईओवर, 71 अंडरपास और 6 आरओबी हैं। इसके अलावा यमुना और हिंडन पर दो बड़े पुल हैं। इस एक्सप्रेस वे के प्रतेक 500 मीटर पर दोनों तरफ वर्षा जल संचय की व्यवस्था होगी. इस एक्सप्रेस-वे पर 8 सौर संयंत्र हैं, जिनकी क्षमता 4 मेगावाट है।

बता दें कि इस परियोजना के लिए प्रधआनमंत्री ने 5 नवंबर, 2015 को आधारशिला रखी थी। यह देश का पहला एक्सिस कंट्रोल हाईवे है और वाहनों को उनकी यात्रा के बराबर टोल चुकाना होगा।

इस हाईवे के आ जाने से कुंडली, मवीकलां (एनएच-57), दुहाई (एनएच-58), डासना (एनएच-24), बील अकबलपुर (एनएच-91) को जोड़ते हुए कासना-सिकंदरा, फैजपुर खादर से होते हुए हरियाणा के पलवल से जुड़ेगा. इस हाईवे के शुरू होने से राजस्थान, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश तथा जम्मू-कश्मीर से आने वाले वाहनों को अब दिल्ली के अंदर प्रवेश नहीं करना पड़ेगा।

...

Featured Videos!