Sunday, Nov 24, 2024 | Last Update : 06:17 AM IST
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज किर्गिस्तान की राजधानी बिश्केक में शंघाई सहयोग संगठन के १९वें सम्मेलन को संबोधित किया। प्रधानमंत्री ने कहा कि हमारे साझा क्षेत्र में संपर्क को औऱ बेहतर करने की ज़रूरत है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने एससीओ सदस्यों के लिए ६ क्षेत्रों में सहयोग 'HEALTH' मंत्र दिया। उन्होंने सदस्य देशों से स्वास्थ्य, अर्थ व्यवस्था, वैकल्पिक ऊर्जा, साहित्य,आतंकवाद की रोकथाम और मानव संवेदना के मुद्दों पर आपसी सहयोग को और मज़बूत बनाने आह्वान किया ।
इसके साथ ही प्रधानमंत्री ने एससीओ नेताओं से आतंकवाद पर एक वैश्विक सम्मेलन आयोजित करने की अपील की प्रधानमंत्री ने श्रीलंका में हुए आतंकी हमले का जिक्र करते हुए कहा कि आतंकवाद हर कहीं मासूमों की जान ले रहा है। आतंकवाद का सफाया करने के लिए एससीओ के सदस्य देशों को सहयोग की पूरी क्षमता का इस्तेमाल करना चाहिए। आतंकवाद को पालने वाले देशों के बारे में दोबारा से विचार करने की जरूरत है। आतंकवाद पूरी दुनिया में एक बड़ी समस्या बन चुका है।
पीए मोदी ने आगे कहा कि आतंकवाद को प्रोत्साहन और समर्थन करने वाले देशों को जिम्मेदार ठहराना जरूरी है। पीएम मोदी ने अफगानिस्तान में शांति बहाली को बेहद ज़रूरी बताते हुए सदस्य देशों से अफगानिस्तान की मदद करने का आह्वान किया। पीएम ने जलवायु परिवर्तन के प्रति भारत की प्रतिबद्धता को दर्शाते हुए कहा कि अक्षय ऊर्जा और सौर ऊर्जा को लेकर भारत का रूख पूरी दुनिया के सामने है।
बता दें कि किर्गिस्तान की राजधानी बिश्केक में शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) की बैठक नरेंद्र मोदी के लिए प्रधानमंत्री के रूप में दूसरे कार्यकाल में पहला अहम सम्मेलन है, जिसमें कई देश शामिल हो रहे हैं। १९९६ में गठित एससीओ में पहले पांच देश शामिल थे, अब आठ हो गए हैं। एससीओ की बैठक के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चीन और रूस के शासनाध्यक्षों के साथ बैठक की।
...