GST लगने पर 30 रुपए सस्‍ता हो सकता है पेट्रोल

Wednesday, Jan 15, 2025 | Last Update : 09:17 PM IST


GST लगने पर 30 रुपए सस्‍ता हो सकता है पेट्रोल

पेट्रोलियम प्रोडक्‍ट्स को जीएसटी के दायरे में लाने की मांग जोर पकड़ने लगी है।
May 23, 2018, 12:27 pm ISTNationAazad Staff
GST
  GST

देश में लगातार पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों ने ना केवल आम आदमी की मु्श्किलें बढ़ाई है ब्लकि सरकार पर भी बढ़ती कीमतों के कारण चौतरफ दबाव बढ़ने लगा है। आवाजाही महंगी होने से जरूरत की अधिकांश चीजों पर भी इसका असर पड़ता दिखने लगा है। जिसके बाद अब पेट्रोल और डीजल की कीमत को जीएसटी के दायरे में लाने की मांग तेज होने लगी है।

अगर पेट्रोलियम प्रोडक्ट्स को जीएसटी के दायरे में लाया जाता है तो ऐसी उम्मीद की जा रही है कि इनके दामों में 30 से 40 रूपये की गिरावट आ सकती है। जानकार इसके पीछे दलील देते है कि जीएसटी लागू होने के बाद केंद्र और राज्य सरकारों द्वारा वसूले जाने वाले अलग-अलग कर की जगह केवल एक ही टैक्स लगेगा। बता दें कि पेट्रोल पर आप लगभग 55.5% और डीजल पर लगभग 47.3% टैक्स चुकाते हैं. पेट्रोल और डीजल पर वसूले जाने वाले प्रमुख टैक्‍स में केंद्र सरकार की सेंट्रल एक्‍साइज ड्यूटी और राज्‍य सरकारों का वैट शामिल है।

GST लागू करने से मिलेगी राहत
अभी लोगों से पेट्रोल पर 55.5% और डीजल पर 47.3% टैक्स वसूला जाता है। इसमें केंद्र सरकार की सेंट्रल एक्साइज ड्यूटी और राज्य सरकारों का वैट शामिल है। पैट्रोलियम पदार्थो पर 18 फीसदी जीएसटी लगाने पर दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 76.86 पैसे से घटकर 45.75 रुपए प्रति लीटर हो जाएगी।

सूत्रों की माने तो पेट्रोलियम प्रोडक्‍ट्स पर अगर 18 फीसदी जीएसटी लगाया जाता है तो दिल्‍ली में पेट्रोल की कीमत कम होकर 45.75 रुपए प्रति लीटर हो जाएगी।

...

Featured Videos!