Tuesday, Nov 26, 2024 | Last Update : 08:56 PM IST
संयुक्त राष्ट्र (यूएन) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रों को सबसे बड़ा पर्यावरण सम्मान 'चैंपियंस ऑफ द अर्थ' से नवाजा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को यह सम्मान पॉलिसी लीडरशिप कैटेगरी में दिया गया। दोनों को यह सम्मान इंटरनेशनल सोलर अलायंस और पर्यावरण के मोर्चे पर कई महत्वपूर्ण कार्यों के लिए दिया गया है।
भारत में स्थित कोच्चि अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे को भी इस सम्मान से नवाजा गया है। हवाई अड्डे को सस्टेनेबल एनर्जी (नवीकरणीय ऊर्जा) की दिशा में आगे बढ़ते हुए उद्यमी दृष्टि दिखाने के लिए पुरस्कार से नवाजा गया है।। बता दें कि कोच्चि इंटरनेशनल एयरपोर्ट पूरी तरह से सौर ऊर्जा से संचालित होता है।
प्रधानमंत्री मोदी ने यह सम्मान मिलने पर सोशल मीडिया पर ट्वीट कर खुशी जाहिर की है। इसके साथ ही उन्होंने कोच्चि एयरपोर्ट को सम्मान मिलने पर भी ट्वीट किया है।
किसे दिया जाता है चैंपियंस ऑफ द अर्थ का अवार्ड -
पर्यावरण के सबसे बड़े सम्मान के रूप में दिए जाने वाले इस पुरस्कार को साल 2005 में लांच किया गया था। यह पुरस्कार पर्यावरण के क्षेत्र में असाधारण उपलब्धियों के लिए व्यक्ति और संगठनों को दिया जाता है। वैश्विक पर्यावरण की दृष्टि से लोगों को प्रेरित करने के लिए जो व्यक्ति राजनीतिक नेतृत्व के तहत काम करते हैं, जमीनी कार्रवाई करते हैं या फिर वैज्ञानिक नवाचार के माध्यम से काम करते हैं, वह इस सम्मान को पाने के हकदार होते हैं।
...