मन की बात कार्यक्रम में पीएम ने किसानों और स्वास्थ्य पर किया फोकस

Thursday, Jan 16, 2025 | Last Update : 11:32 AM IST

मन की बात कार्यक्रम में पीएम ने किसानों और स्वास्थ्य पर किया फोकस

पीएम ने कानपुर के डॉक्टर अजित मोहन चौधरी की सराहना की।
Mar 26, 2018, 11:35 am ISTNationAazad Staff
Narendra Modi
  Narendra Modi

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रवीवार को 42वीं बार मन की बात कार्यख्रम को संबोधित किया। पीएम मोदी ने मन की बात में कई किसानों, छात्रों और स्वास्थ्य भारत पर प्रकाश डाला। इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किसानों की कमाई बढ़ाने से जुड़े मुद्दे पर बात की। उन्होंने कहा कि किसान नई टेक्नोलॉजी को अपनाएं। कृषि को तरक्की की राह पर आगे ले जाना है। उन्होंने कहा कि मेघालय के किसान देश के लिए एक नजीर हैं। इसके साथ। ही उन्होने कहा कि किसानों की आय बढ़ाने पर सरकार का फोकस है।

मन की बात में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि हमारी सरकार ने इस साल जारी बजट सत्र के दौरान किसानों को उचित मूल्य दिलवाने की व्यवस्था की है। उन्होने कहा कि अब एमएसपी का डेढ़ गुना ज्यादा किसानों को मिलेगा। सरकार लागत पर आने वाले खर्च का भी ख्याल रख रही है। उन्हेंने अपील की कि किसान नई टेक्नोलॉजी को अपनाएं। किसान जो खुद मेहनत करता है या उसके परिवार में से कोई कृषि-कार्य में श्रम योगदान करता है, उसका मूल्य भी उत्पादन लागत में जोड़ा जाएगा।

मोदी ने कहा कि अगले कुछ दिनों में कई त्योहार आने वाले हैं जिनमें भगवान महावीर जयंती, हनुमान जयंती, ईस्टर, वैसाखी शामिल हैं। आप सबको आने वाले सभी त्योहारों की ढेरों शुभकामनाएं! उन्होंने कहा कि डॉ. अंबेडकर की जन्म जयंती के अवसर पर 14 अप्रैल से 5 मई तक 'ग्राम स्वराज अभियान' आयोजित किया जा रहा है। इसके तहत पूरे भारत में ग्राम-विकास, गरीब-कल्याण और सामाजिक-न्याय पर अलग-अलग कार्यक्रम होंगे। आप सभी इस अभियान में हिस्सा लें।

पीएम मोदी ने इस बार हेल्दी इंडिया यानि स्वस्थ भारत की भी बात कही।  इसके साथ ही प्रधानमंत्री ने मन की बात कार्यक्रम में कानपुर के डॉक्टर अजित मोहन चौधरी की कहानी सुनने को मिली कि वो फुटपाथ पर जाकर ग़रीबों को देखते हैं और उन्हें मुफ़्त दवा भी देते हैं, इससे देश के बंधु-भाव को महसूस करने का अवसर मिला.’’।

...

Featured Videos!