Monday, Dec 23, 2024 | Last Update : 10:29 AM IST
संचार मंत्री रवि शंकर प्रसाद ने सोमवार को इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक (आईपीपीबी) की पहली वर्षगांठ पर आयोजित कार्यक्रम में आधार युक्त भुगतान प्रणाली (एईपीएस) आधारित सेवाएं शुरू करने की घोषणा की। इसके साथ ही उन्होंने आई.पी.पी.बी से अगले एक साल में पांच करोड़ ग्राहक बनाने का लक्ष्य रखने का भी आह्वान किया।
रवि शंकर प्रसाद ने आई.पी.पी.बी से अगले एक साल में ५ करोड़ ग्राहक बनाने का लक्ष्य रखने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि वर्ष २०१६ में नोटबंदी के बाद डिजिटल लेन-देन में तीव्र वृद्धि हुई है। और संख्या के हिसाब से यह बढ़कर २९६ करोड़ और मूल्य के हिसाब से २८३ लाख करोड़ रुपए पहुंच गया है।
इससे ग्राहकों को सुविधा मिलेगी क्योंकि आईपीपीबी से अब किसी भी बैंक के ग्राहक पैसा निकालने के साथ बैलेंस की जानकारी ले सकेंगे। हालांकि इस सुविधा के लिए ग्राहकों का बैंक खाता आधार कार्ड से जुड़ा होना अनिवार्य है। इसके तहत ग्राहकों को केवल अपने बायोमेट्रिक निशान से लेन-देन की अनुमति देनी होगी।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में इस पेमेंट बैंक का उद्धघाटन कर दिया है। इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक भारत सरकार के डाक विभाग और संचार मंत्रालय के अधीन एक सार्वजनिक क्षेत्र का बैंक है, जिसमें उसकी १०० फीसदी हिस्सेदारी है।
...