IISER Admission 2019: IISER में BS-MS Dual Degree के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरु

Wednesday, Jan 08, 2025 | Last Update : 02:48 AM IST

IISER Admission 2019: IISER में BS-MS Dual Degree के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरु

इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस एजुकेशन एंड रिसर्च इंस्‍टीट्यूट (IISER) के बीएस-एमएस (डुअल डिग्री) कोर्स में प्रवेश के लिए आवेदन शुरु हो गए हैं। छात्र इससे जुड़ी जानकारी www.iiserbpr.ac.in पर जाकर प्राप्त कर सकते है।
Apr 5, 2019, 3:41 pm ISTNationAazad Staff
Admissions
  Admissions

इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस एजुकेशन एंड रिसर्च (IISER) ने बीएस-एमएस (डुअल डिग्री) के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। जानकारी के लिए बता दें कि आईआईएसईआर में एडमिशन तीन तरह से होता है। जिसमें केवीपीवाई, जेईई एडवांस्ड परीक्षा, और आईआईएसईआर एप्टीट्यूड टेस्ट (IAT) के माध्यम से एडमिशन मिलता है।

पात्रता और छात्रवृत्ति - जिन उम्मीदवारों ने १२ वीं कक्षा में उत्तीर्ण की है और उन्हें विज्ञान  में क्लास १२ बोर्ड में शीर्ष २० प्रतिशत में रखा गया है, वे निम्नलिखित चैनलों में से एक के माध्यम से प्रवेश के लिए पात्र हैं।

किशोर विज्ञान प्रोत्साहन योजना (केवाईपीई): २०१९ शैक्षणिक सत्र के लिए मान्य केवीपीवाई फेलोशिप वाले छात्र प्रवेश के लिए पात्र हैं।

जेईई एडवांस: जेईई एडवांस परीक्षा २०१९ में १०,००० तक रैंक पाने वाले छात्र भी पात्र हैं।

राज्य और केंद्रीय बोर्ड (SCB): आईआईएसईआर कक्षा १२ के लिए कट ऑफ अंक निर्धारित करता है और जिन छात्रों के कट ऑफ अंक के बराबर या उससे अधिक अंक हैं, वे आवेदन कर सकते हैं। आईओटी के लिए एक ऑनलाइन एग्जाम आयोजित होगी और ये एग्जाम जून में होंगे। आईआईटी जेईई (एडवांस्ड) और एससीबी चैनल के माध्यम से चुने गए छात्र, विज्ञान विभाग, सरकार के मानदंडों के अनुसार सीमित संख्या में INSPIRE फैलोशिप के लिए पात्र होंगे।

यहां बताते चले की बैचलर ऑफ साइंस (BS) केवल आईआईएसईआर भोपाल में इंजीनियरिंग और अर्थशास्त्र में चार साल का पाठ्यक्रम है। बीएस- एमएस दोहरी डिग्री पांच साल की दोहरी डिग्री कार्यक्रम है। बता दें कि भारत भर में सात आईआईएसईआर हैं  इनमें - बरहामपुर, भोपाल, कोलकाता, मोहाली, पुणे, तिरुवनंतपुरम और तिरुपति शामिल है।

...

Featured Videos!