Thursday, Jan 16, 2025 | Last Update : 10:55 AM IST
सरकार ने सीएनजी और पीएनजी गैस की कीमतों में 6 फीसदी का इजाफ़ा कर दिया है। गैस कीमतों की यह वृद्धि दो वर्ष में उच्चतम स्तर पर पहुंच गई है।
पेट्रोलियम मंत्रालय की ओर से जारी अधिसूचना में बताया गया है कि घरेलू फील्ड से उत्पादित अधिकांश प्राकृतिक गैस की कीमत एक अप्रैल से 3.06 डॉलर प्रति इकाई (प्रति10 लाख ब्रिटिश थर्मल यूनिट) होगी। अभी इसकी कीमत 2.89 डॉलर है। यह वृद्धि 1 अप्रैल से 7 महीने के लिए की गई है। बता दे कि अमेरिका, रूस और कनाडा जैसे देशओं में गैस की औसत दरों को हर 6 महीने बाद भढ़ाया जाता है।
सीएनजी और पाइप्ड कुकिंग गैस की कीमतों में क्रमशः 50-55 पैसे और 35-40 पैसे प्रति स्टैंडर्ड क्यूबिक मीटर की की बढ़ोत्तरी भी देखने को मिलेगी। भारत अपनी कुल आवश्यकता का करीब आधा हिस्सा आयात करता है। आयातित गैस की कीमत घरेलू दर के मुकाबले दोगुने से अधिक होने से यह महंगी पड़ती है.दूसरी बार गैस के दाम बढ़ाए गए हैं. इससे अप्रैल-सितंबर 2016 के बाद गैस की दर उच्चतम स्तर पर पहुंच गई है. यही नहीं इस वृद्धि से सीएनजी और पाइप के जरिये घरों में पहुंचने वाली रसोई गैस भी महंगी हो जाएगी।
बता दें कि गैस की कीमतों में 1 डॉलर की बढ़ोत्तरी पर सरकारी कंपनी का रेवेन्यू सालाना आधार पर 4,000 करोड़ रुपए बढ़ जाता है। ओएनजीसी देश की सबसे बड़ी गैस प्रोड्यूसर है, जिसकी प्रति दिन 9 करोड़ स्टैंडर्ड क्यूबिक मीटर करंट आउटपुट में 70 फीसदी हिस्सेदारी है।
...