Monday, Dec 23, 2024 | Last Update : 09:46 AM IST
दुश्मन के दांत खट्टे करने के लिए भारतीय वायुसेना के बेड़े में मंगलवार ८ अपाचे हेलिकॉप्टर को शामिल कर लिया गया है। अपाचे हेलिकॉप्टर दुनिया के सबसे बेहतरीन लड़ाकू विमानों में से एक माने जाते हैं।वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल बी एस धनोआ पंजाब के पठानकोट एयरबेस पर इन हेलिकॉप्टरों को हरी झंडी दिखाई।
अपाचे हेलिकॉप्टर की खुबियां -
अपाचे हेलिकॉप्टर AH-64E दुनिया का सबसे एडवांस मल्टी रोल कॉम्बेट हेलिकॉप्टर है। दो पायलटों वाले अपाचे हेलिकॉप्टर ६० फुट ऊंचाई और ५० फुट चौड़ाई वाले हैं। अपाचे हेलिकॉप्टर में बड़े विंग के साथ दो इंजन लगाए गए हैं। जिसके चलते इनकी रफ्तार लड़ाकू हेलिकॉप्टर से कहीं ज्यादा है।
अपाचे हेलिकॉप्टर में हेलिफायर और स्ट्रिंगर मिसाइलें लगी हुई हैं। जो दुश्मन को पलक झपकते ही नष्ट कर देंगी। इसमें एक सेंसर लगाया गया है।जिसकी वजह से ये हेलिकॉप्टर रात में भी किसी ऑपरेशन को अंजाम दे सकने में सक्षम है। रफ्तार ३६५ किलोमीटर प्रति घंटा है. इसमें ३० एम.एल ( ML) की दो गन लगी हुई हैं।
इस हेलिकॉप्टर की सबसे बड़ी खासियत ये है कि इसे इस तरह से डिजाइन किया गया है कि इसे दुनिया के किसी भी रडार से पकड़ पाना मुश्किल है. बता दें कि इस हेलिकॉप्टर का निर्माण अमेरिका में किया गया है।
आपको बता दें कि सितंबर २०१५ में भारत-अमेरिका के बीच अपाचे हेलिकॉप्टरों को लेकर डील हुई थी। जिसके तहत भारत को २२ अपाचे हेलिकॉप्टरों दिने पर सहमती बनी। भारत को जुलाई को ४ हेलिकॉप्टर मिल चुके हैं, और ८ हेलिकॉप्टर मंगलवार को दिए गए।
...