दिल्ली की हवा हुई जहरीली: वायु गुणवत्ता सूचकांक 381 पर पहुंचा

Tuesday, Nov 26, 2024 | Last Update : 02:13 PM IST

दिल्ली की हवा हुई जहरीली: वायु गुणवत्ता सूचकांक 381 पर पहुंचा

एक बार फिर से राष्ट्रीय राजधीनी दिल्ली में में प्रदूषण का स्तर बढ़ गया है। रविवार को यहां हवा की गुड़वता, वायु गुणवत्ता सूचकांक 381 दर्ज किया गया जो बेहद खराब की श्रेणी में आता है।
Oct 29, 2018, 9:10 am ISTNationAazad Staff
Delhi Air Pollution
  Delhi Air Pollution

दिल्ली में हवा की गुणवत्ता का स्तार बहुत ही खराब हो गया है। दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) शून्य से 500 के पैमाने पर 366 दर्ज  किया गया है। वहीं गाजियाबाद में 415 और गुरुग्राम 403 दर्ज किया गया, जिसे अत्यंत खराब माना जाता है। जानकारी के मुताबिक राजधानी दिल्ली  में धुएं के कारण धुंध की एक मोटी चादर छाई रही और मौसम की सबसे खराब वायु गुणवत्ता दर्ज की गई।

हरियाणा के फरीदाबाद में हवा सुरक्षा मानकों के मुकाबले 21 गुना अधिक प्रदूषित पाई गई।  दिल्ली के कुल 18 इलाकों में वायु गुणवत्ता अति खराब दर्ज की गई। 36 में से केवल दो इलाकों में वायु गुणवत्ता सामान्य से खराब पाई गई है। दिल्ली में द्वारका, आनंद विहार, रोहिणी, मुंडका, बवाना, मथुरा रोड, दिल्ली टेक्निकल विश्वविद्यालय, जहांगीरपुरी, नरेला, नेहरू नगर, दिल्ली विश्वविद्यालय नॉर्थ कैंपस, पंजाबी बाग, आर.के. पुरम, सोनिया विहार, विवेक विहार और वजीरपुर सबसे प्रदूषित इलाके हैं।

वहीं बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए दिल्ली के लोगों को विशेषकर ह्रदय, फेफड़ों के रोग से प्रभावित, बुजुर्गों और बच्चों, के लिए लंबे समय तक अधिक प्रदूषण वाले क्षेत्रों में नहीं ठहरने की सलाह दी गई है।

...

Featured Videos!