Friday, Jan 17, 2025 | Last Update : 03:19 AM IST
पश्चिम बंगाल और राजस्थान में सोमवार को लोकसभा की तीन और विधानसभा की एक सीट पर उपचुनाव के लिए वोटिंग शुरू हो चुकी है। इसमें राजस्थान की 2 लोकसभा, एक विधानसभा सीट और पश्चिम बंगाल की एक लोकसभा, एक विधानसभा सीट के लिए उपचुनाव हो रहा है। वोटिंग सुबह 8 बजे से शुरू हुई है और शाम 6 बजे तक चलेगी। उपचुनाव के मद्देनजर पोलिंग बूथों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।
राजस्थान में अलवर में 11, अजमेर में 23 और मांडलगढ़ में 8 उम्मीदवार मैदान में किस्मत आजमा रहे हैं. उपचुनाव में 38 लाख योग्य मतदाता हैं और 41 उम्मीदवार चुनावी मैदान में है। सोमवार सुबह 8 बजे से ही मतदान केंद्रों पर लोगों की भीड़ लगना शुरू हो चुकी है।
पहली बार मतदान के लिए उम्मीदवारों की तस्वीरों के साथ ईवीएम मशीनों का इस्तेमाल हो। अजमेर, अलवर और मांडलगढ़ में इस बार 39 लाख 2 हजार 168 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकेंगे. इनमें से अलवर जिले में 18 लाख 27 हजार 936, अजमेर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में कुल 18 लाख 42 हजार 992 और भीलवाड़ा के मांडलगढ़ विधानसभा क्षेत्र में 2 लाख 31 हजार 240 कुल मतदाता हैं. इनके लिए विभाग ने 4194 मतदान केंद्र बनाए हैं. इनमें अलवर में 1987, अजमेर में 1925 और मांडलगढ़ में 282 मतदान केंद्र बनाए हैं।
वहीं पश्चिम बंगाल के उलुबेरिया लोकसभा और नवपाड़ा विधानसभा सीट के लिए वोट डाले जा रहे हैं। गौरतलब है कि हावड़ा की उलुबेरिया सीट टीएमसी सांसद रहे सुल्तान अहमद निधन के बाद खाली हो गई थी। वहीं, उत्तरी 24 परगना जिले के नवपाड़ा विधानसभा सीट कांग्रेस विधायक मधुसुदन घोष की मौत के बाद रिक्त हुई है।
...