मोदी शपथ ग्रहण समारोह में जानें किन किन BIMSTEC देशों के नेता होंगे शामिल

Sunday, Nov 24, 2024 | Last Update : 11:10 AM IST

मोदी शपथ ग्रहण समारोह में जानें किन किन BIMSTEC देशों के नेता होंगे शामिल

बिम्सटेक (BIMSTEC) देशों के सभी नेताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दूसरे कार्यकाल के लिए बृहस्पतिवार को आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने की पुष्टि कर दी है। विदेश मंत्रालय ने कहा है कि मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद कुमार जगन्नाथ और किर्गीस्तान के राष्ट्रपति एस जीनबेकोव ने भी कार्यक्रम में शिरकत करने को लेकर अपनी सहमति दे दी है।
May 29, 2019, 11:40 am ISTNationAazad Staff
Narendra Modi
  Narendra Modi

पीएम नरेंद्र मोदी के शपथ समारोह का आयोजन ३० मई को किया जा रहा है और इस समारोह में बिम्सटेक के कई सदस्य देशों ने शामिल होने की पुष्टि कर दी है। इसकी जानकारी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने दी है। पीएम के शपथ समारोह में बांग्लादेश के राष्ट्रपति अब्दुल हामिद, श्रीलंका के राष्ट्रपति मैत्रिपाला सिरिसेना और नेपाल के प्रधानमंत्री के पी शर्मा ओली ने भी कार्यक्रम में हिस्सा लेने की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि म्यामां के राष्ट्रपति यू विन मिंट और भूटान के प्रधानमंत्री लोटे शेरिंग ने भी इस बात की पुष्टि कर दी है कि वे इस कार्यक्रम में शिरकत करेंगे।

कुमार ने कहा कि थाईलैंड की ओर से विशेष दूत ग्रिसाडा बूनरैक समारोह में अपने देश का प्रतिनिधित्व करेंगे। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा, ''हमें नयी दिल्ली में समारोह में इन गणमान्य लोगों की उपस्थिति से खुशी होगी।'' भारत ने मोदी के शपथ ग्रहण समारोह के लिए बिम्सटेक देशों के नेताओं के साथ-साथ शंघाई सहयोग संगठन के वर्तमान अध्यक्ष और किर्गीस्तान के वर्तमान राष्ट्रपति जीनबेकोव और मॉरीशस के प्रधानमंत्री जगन्नाथ को भी आमंत्रित किया है। भारत के अलावा बिम्सटेक में बांग्लादेश, म्यांमार, श्रीलंका, थाईलैंड, नेपाल और भूटान शामिल हैं।

बता दें कि मोदी दूसरी बार पीएम पद की शपथ लेगे। पूर्ण बहुत से सत्ता में वापसी कर रहे नरेंद्र मोदी का शपथ ग्रहण समारोह भव्य होगा। बता दें कि शपथ समारोह में विपक्ष के सभी नेताओं को आमंत्रित किया गया है।

क्या है बिम्सटेक (BIMSTEC)
बिम्सटेक एक संगठन है जिसका फुल फॉर्म है -

बंगाल की खाड़ी बहु-क्षेत्रीय तकनीकी और आर्थिक सहयोग उपक्रम (Bay of Bengal Initiative for Multi-Sectoral Technical and Economic Cooperation) है। ये बंगाल की खाड़ी से जुड़े हमारे पड़ोसी हैं जिनमें सात देश शामिल हैं।इसमें दक्षिण और दक्षिण पूर्व एशिया के सदस्य देश हैं। यह एक तरह से बंगाल की खाड़ी से तटवर्ती या समीप देशों का एक अंतरराष्ट्रीय तकनीकी और आर्थिक सहयोगी संगठन है। इसमें बांग्लादेश, भारत, भूटान, नेपाल, श्रीलंका, म्यांमार, थाईलैंड जैसे ७ देश शामिल हैं। इसका मुख्यालय ढाका, बांग्लादेश में है।

...

Featured Videos!