समान कार्य के बदले समान वेतन के मामले में 12 जुलाई को सुप्रीम कोर्ट सुनाएगी फैसला

Thursday, Jan 16, 2025 | Last Update : 11:36 AM IST

समान कार्य के बदले समान वेतन के मामले में 12 जुलाई को सुप्रीम कोर्ट सुनाएगी फैसला

बिहार सरकार नियोजित शिक्षकों के वेतन पर सालाना 10 हजार करोड़ रुपये खर्च करती है
Mar 27, 2018, 2:43 pm ISTNationAazad Staff
SC
  SC

सुप्रीम कोर्ट में नियोजित शिक्षकों के समान कार्य के बदले समान वेतन के मामले में मंगलवार को बिहार के तीन लाख 70 हजार नियोजित शिक्षकों के वेतन पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई। सुनवाई के दौरान शिक्षकों का वेतन को 40 फीसदी बढ़ाने की बात कही है। वहीं इस मामले को लेकर केंद्र सरकार की ओर से अटॉर्नी जनरल के.के. वेणुगोपाल ने कहा कि बिहार के शिक्षकों का वेतन बढ़ता है तो अन्य राज्य से भी ऐसी मांग उठेगी। क्योंकि एक राज्य के शिक्षकों की सैलरी पर अगर विचार किया जाएगा तो अन्य राज्यों की ओर से भी मांग उठेगी. सुप्रीम कोर्ट में केंद्र सरकार ने ये भी कहा कि हम बिहार को आर्थिक तौर पर कितनी मदद कर सकते हैं ये हम कोर्ट को अवगत कराएंगे।

 बहरहाल इस मामले में अब अगली सुनवाई 12 जुलाई को सुप्रीम कोर्ट में होगी। गौरतलब है कि पिछली सुनवाई में सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र और बिहार सरकार को आपस में बैठक कर 27 मार्च तक नियोजित शिक्षकों की सैलरी पर पटना हाईकोर्ट के आदेश के मुताबिक समान कार्य के लिए समान वेतन देने पर विचार करने के लिए कहा था।

बिहार सरकार ने इस मामले में पटना हाईकोर्ट के फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है। हाईकोर्ट ने समान कार्य के लिए समान वेतन देने का आदेश दिया था।

बता दें कि बिहार में क्लास एक से लेकर क्लास आठ तक नियोजित शिक्षकों और पुस्तकालय अध्यक्षों को वर्तमान में 14 हजार से लेकर 19 हजार तक सैलरी मिलती है. इनमें ट्रेंड और अनट्रेंड शिक्षक शामिल हैं। समान काम के लिए समान वेतन का फैसला लागू होता होते ही इनका वेतन 37 हजार से 40 हजार तक पहुंच जाएगा।

...

Featured Videos!