Saturday, Nov 23, 2024 | Last Update : 01:03 AM IST
१ सितंबर से बैंक अपने कई नियमों में बदलाव करने जा रहा है। जहां एक ओर बैंक घर खरीदना सस्ता कर रहे हैं। वहीं दूसरी ओर बैंक के टाइमिंग भी बदलने वाले हैं। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एस.बी.आई) का होम लोन सस्ता हो जाएगा, जिसका सीधा असर आपकी जेब पर पड़ेगा।
कई सरकारी बैकों में १ सितंबर से ग्राहकों के लिए नई सुविधा शुरू करने की योजना है। जिसके तहत अब एस.बी.आई (SBI) ने होम लोन की ब्याज दर में ०.२० % की कटौती की है। १ सितंबर से होम लोन पर ब्याज दर ८.०५ % होगी।
जबकि सरकारी बैंकों से लोन लेना पहले से ज्यादा आसान होगा और इसके लिए आपको घंटों इंतजार करने की भी जरुरत नहीं होगी। अब आप १ घंटे के अंदर होम लोन, ऑटो लोन और पर्सनल लोन की सुविधा ले सकेंगे।
१ सितंबर से किसान क्रेडिट कार्ड (के.सी.सी) बनवाना और भी आसान हो जाएगा। अधिकतम १५ दिनों में बैंक को किसान क्रेडिट कार्ड जारी करना होगा। केंद्र सरकार ने किसानों को राहत देते हुए बैंकों से किसान क्रेडिट कार्ड १५ दिन में जारी करने का निर्देश दिया है।
एस.बी.आई (SBI) ने रिटेल फिक्स्ड डिपॉजिट और बल्क डिपॉजिट पर ब्याज की दर घटा दी है। जबकि बैंक ने सेविंग बैंक ब्याज दर में किसी तरह का बदलाव नहीं किया। १ लाख रुपए तक के डिपॉजिट वाले ग्राहकों को सेविंग अकाउंट में ३.५ फीसदी ब्याज मिलता रहेगा। १ लाख से ज्यादा डिपॉजिट वाले ग्राहकों के लिए ये दर ३ % पर ही स्थिर है।
१ सितंबर से पेटीएम, फोन पे, गूगल पे जैसे मोबाइल वॉलेट भी बंद हो जाएंगे अगर आपने इसकी अपने ग्राहक को पहचानना(के.वाई.सी) / know your customer (KYC) पूरी नहीं की है तो। इस लिए ३१ अगस्त तक इनकी के.वाई.सी पूरी करा लें। बिना के.वाई.सी के आप मोबाइल वॉलेट का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे।
बैंकों के खुलने की टाइमिंग भी बदल सकती है। ऐसा होने पर ग्राहकों की परेशानी कम होगी।वह ऑफिस जानें से पहले अपना बैंक से जुड़ा काम निपटा पाएंगे। केंद्रीय वित्त मंत्रालय के बैंकिंग डिवीजन ने सभी सरकारी और क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों को सुबह ९ बजे खोलने का प्रस्तायव दिया है।
...