Tuesday, Nov 26, 2024 | Last Update : 03:51 AM IST
पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव के नतीजे मंगलवार रात जारी कर दिए गए है। पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने तीन राज्यों में जीत हासिल की है। छत्तीसगढ़ में कांग्रेस का प्रदर्शन काबिले तारीफ रहा। यहां 90 सीटों के लिए दो चरण में चुनाव कराए गए थे। जिसमें कांग्रेस ने 67 (43%) , बीजेपी ने 15 (33 %), बहुजन समाज पार्टी ने 2 (3.9 %), जनता दल कांग्रेस ने 5 (7.6 %) सीटों पर कब्जा किया।
मध्यप्रदेश की 230 विधानसभा सीटों पर 28 नवंबर को मतदान हुआ था, जिसमें 75.05 फीसदी वोटिंग हुई थी। यहां भारतीय जनता पार्टी 108 सीटे हासिल करने में सफल हो पाई है। जबकि कांग्रेस ने 114 सीटों पर कब्जा किया है, हालांकि कांग्रेस पूर्ण बहुमत हासिल करने से दो सीटों से दूर है। बहुजन समाज पार्टी (BSP) ने 2, समाजवादी पार्टी (SP) ने 3 और अन्य पार्टी ने 4 सीटें हासिल की है।
वहीं तेलंगाना में चंद्रशेखर राव की पार्टी टीआरएस की विधानसभा चुनाव में बहुत बड़ी जीत हुई है। टीआरसी ने 119 में से 88 सीटों पर जीत दर्ज की है। यहां कांग्रेस का प्रदर्शन भी अच्छा रहा। कांग्रेस यहां दूसरे नंबर की पार्टी बनकर उभरी है जो 19 सीटों पर जीती है। वहीं अगर बीजेपी की बात करे तो यहां बीजेपी को बुहत बड़ा झटका लगा है। बीजेपी यहां 1 सीट ही हासिल कर सकी है। वहीं टीडीपी ने 2 सीटे हासिल की, ऑल इंडिया फॉरवर्ड ब्लॉक 1 सीट पर और निर्दलीय 1 सीट पर चुनाव जीते हैं।
मिजोरम में कांग्रेस की पकड़ कुछ खास नहीं रहीं। यहां मिजो नेशनल फ्रंट को सबसे ज्यादा मत मिले। मिजो नेशनल फ्रंट ने 26 (37.6 %) सीटों पर कब्जा जमाया। जबकि कांग्रेस को 5 (30.2 %), भाजपा को 1 (8.0 %), निर्दलीय उम्मीदवारों को 8 (22.9 %) सीटों पर जीत मिली। मिजो नेशनल फ्रंट को 237305 मत मिले। यहां की 40 विधानसभा सीटों पर मतदान हुआ था। यहां 2917 मतदाताओं ने नोटा का इस्तेमाल किया।
राजस्थान में बीजेपी और कांग्रेस के बीच काटे की टक्कर देखने को मिली। यहां 199 सीटों पर चुनाव हुए थे। जिसमें कांग्रेस को सर्वाधिक 99 (39.3 %) सीटें मिली जबकि भाजपा 73 (38.8 %) ही हासिल कर सकी। बहुजन समाज पार्टी को 6 (4.0 %), माकपा को 2 (1.2 %), भारतीय ट्राइबल पार्टी को 2 (0.7 %), राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के 3 (2.4 %), राष्ट्रीय लोक दल के 1 और 13 (9.5 %) निर्दलीय उम्मीदवारों को जीत मिली।
...