Saturday, Jan 18, 2025 | Last Update : 09:25 AM IST
सशस्त्र सेना झंडा दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केंद्रीय सैनिक बोर्ड के अफसरों से आज मुलाकात की. इस दिन झंडे की खरीद से जमा धन राशि को शहीदों के कल्याण में बाटी जाती है.
इस दिन का प्रारंभ 1949 में हुआ था। इसका उद्देश्य सेना के तीनों अंगों में कार्यरत अधिकारियों व सैनिकों को सम्मान प्रदान करना था। जब वर्ष 1947 में सेना के लिए धन का प्रबंध करने में परेशानी आई तो फिर 28 अगस्त 1949 में रक्षामंत्री के नेतृत्व में समिति का गठन किया गया। सशस्त्र बल झंडा दिवस कोष की 1993 में स्थापना की गई थी। लोग आॅनलाईन माध्यम से या कैशलेस पद्धति से भी सशस्त्र झंडा दिवस के दिन सैनिक कल्याण में भागीदारी कर सकते हैं।
सशस्त्र बल झंडा दिवस कोष की 1993 में स्थापना की गई थी। लोग आॅनलाईन माध्यम से या कैशलेस पद्धति से भी सशस्त्र झंडा दिवस के दिन सैनिक कल्याण में भागीदारी कर सकते हैं।
आज के दिन अगर आप भी कुछ योगदान करना चाहते है तो पेटीएम नंबर 8800462175 से एएफएफडी फंड और armedforcesflagdayfund@sbi यूपीआई कोड पर भेजा सकते है।