दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण को कम करने के लिए आपात योजना की शुरुआत

Tuesday, Nov 26, 2024 | Last Update : 05:27 PM IST

दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण को कम करने के लिए आपात योजना की शुरुआत

राजधानी दिल्ली में हवा के प्रदूषण से निपटने के लिए आज से केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, आपात कार्ययोजना यानी ग्रेडेड रिस्पॉन्स एक्शन प्लान को लागू कर रही है। इस योजना के तहत शहर में वायु गुणवत्ता के आधार पर सख्त कदम उठाए जाएंगे।
Oct 15, 2018, 12:52 pm ISTNationAazad Staff
Delhi Air Pollution
  Delhi Air Pollution

राजधानी दिल्ली में हवा की गुणवत्ता बढते प्रदूषण के कारण एक बार फिर से निम्न स्तर पर पहुंचने लगी है और आने वाले दिनों में इसका स्थर और अधिक गिर सकता है।  जिसे देखते हुए केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड आज से दिल्ली में हवा की गुणवत्ता को लेकर आपात कार्ययोजना लागू करेगी। इस कार्ययोजना के तहत विभिन्न प्रकार के क़दम  उठाए जाएंगे। जैसे वायु की गुणवत्ता 'मीडियम स्तर से खराब' होती है तो कचरा फेंकने वाली जगहों पर कचरा जलाना रोक दिया जाएगा और ईंट भट्ठी और उद्योगों के प्रदूषण पर लगाम लगाया जाएगा।

इसके साथ हवा की गुणवत्ता 'बहुत खराब' होने पर डीजल से चलने वाली जेनरेटर मशीनों का इस्तेमाल भी रोका जा सकता है। इसके साथ ही ऐसी सड़कों की पहचान करके जहां ज्यादा धूल उड़ती है उन पर पानी का छिड़काव भी किया जाएगा। इसके बाद, अगर हवा की गुणवत्ता ‘बहुत बहुत खराब से आपात' श्रेणी में होती है तो कुछ और अतिरिक्त कदम उठाए जाएंगे। 

दिल्ली में ट्रकों (आवाश्यक सामानों को ढोने वाले ट्रकों को छोड़कर) के प्रवेश पर भी रोका लग सकती है। बता दें कि दिल्ली की हवा की गुणवत्ता खराब श्रेणी में है। अधिकारियों का अनुमान है कि अगले कुछ दिनों में यह बहुत खराब श्रेणी में जा सकती है। प्रदूषण रोकने के नियमों पर नजर रखने के लिए दिल्ली-एनसीआर में 41 टीमों को भी तैनात किया गया है।

...

Featured Videos!