मेडिकल में आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों के लिए ४८०० सीटें होंगी आरक्षित - डॉ. हर्षवर्धन

Friday, Dec 27, 2024 | Last Update : 03:34 PM IST


मेडिकल में आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों के लिए ४८०० सीटें होंगी आरक्षित - डॉ. हर्षवर्धन

लोकसभा में प्रश्नकाल के दौरान मोहम्मद जावेद, पिनाकी मिश्रा, अधीर रंजन चौधरी और कुछ अन्य सदस्यों के पूरक प्रश्नों के उत्तर में हर्षवर्धन ने कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार आने के बाद ९२ नए मेडिकल कॉलेज खोलने का फैसला हुआ।
Jul 13, 2019, 12:05 pm ISTNationAazad Staff
Dr. harshVardhan
  Dr. harshVardhan

मेडिकल कॉलेजों में दाखिला लेने वाले छात्रों के लिए एक अच्छी खबर है। इस साल से करीब ४८०० सीटें आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के छात्रों के लिए आरक्षित होंगी।इसका ऐलान स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री डॉ. हर्षवर्धन सिंह ने शुक्रवार को किया।  हर्षवर्धन ने यह लोकसभा में प्रश्नकाल के दौरान मोहम्मद जावेद, पिनाकी मिश्रा, अधीर रंजन चौधरी और कुछ अन्य सदस्यों के प्रश्नों के जवाब में कहा।

इस दौरान उन्होंने कहा कि मेडिकल कॉलेजों में आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों के लिए ४८०० सीट आरक्षित की जाएंगी। उन्होंने आगे ये भी बताया कि पीएम मोदी के नेतृत्व में नई सरकार के गठन के बाद ९२ नए मेडिकल कॉलेज खोलने का निर्णय किया गया,  जिनमें कई कॉलेजों को खोला जा चुका हैं। वहीं उन्होंने ये भी कहा कि एम.बी.बी.एस (MBBS) की सीटों में १५ हजार की बढ़ोतरी हुई है।

हर्षवर्धन ने कहा कि सरकार विभिन्न स्तरों पर कैंसर अनुसंधान और आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस को बढ़ावा देने का पूरा प्रयास कर रही है। कैंसर को लेकर जुड़े पूरक प्रश्न पूछे जाने के दौरान लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा कि यह बहुत गंभीर विषय है जिस पर आगे सदन में चर्चा कराई जाएगी।

वहीं हर्षवर्धन का दावा है कि आयुष्मान योजना से करीब ३२लाख लोगों का मुफ्त इलाज हो चुका है जबकि १६ हजार से ज्यादा अस्पताल इस योजना से जुड़ चुके हैं। आपको बता दें कि  डॉक्टरी छोड़कर राजनीति में आए डॉक्टर हर्षवर्धन की गिनती भाजपा के दिग्गज नेताओं में होती है। वैसे तो डॉ हर्षवर्धन पेशे से नाक, कान और गले के रोगों के डॉक्टर हैं।

...

Featured Videos!