Thursday, Jan 16, 2025 | Last Update : 01:14 PM IST
कैबिनेट ने नेशनल हेल्थ प्रोटेक्शन स्कीम यानी आयुष्मान भारत हेल्थ स्कीम योजना को मंजूरी दे दी है। इस योजना से देश के 10 करोड़ परिवारों के लिए 5 लाख रुपये के बीमा कवर दिया जाएगा. आयुष्मान भारत योजना के तहत प्रत्येक परिवार को प्रतिवर्ष इलाज के लिए 5 लाख रुपये तक का बीमा कवर मिलेगा।
योजना की शुरुआत 15 अगस्त या गांधी जयंती 2 अक्तूबर पर की जाएगी। योजना के तहत केंद्र सरकार कुल खर्च का 60 फीसदी तो राज्य सरकारें 40 फीसदी रकम खर्च करेंगी। इसका लाभ देश के 50 करोड़ लोगों को मिलेगा।
आयुष्मान भारत हेल्थ स्कीम योजना, राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना और सीनियर सिटीजन इंश्योरेंस स्क्रीम का स्थान लेगी। गौरतलब है कि इस योजना को वित्त मंत्री अरुण जेटली ने बजट सत्र के दौरान पेस किया था और अब इस योजना को कैबिनेट से मंजूरीमिल गई है जिसे जल्द से जल्द अमल लाया जाएगा।
यह योजना कैशलैस होगी और मौजूदा राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना (आरएसबीवाई) को नई योजना का रूप दिया जाएगा. एक अप्रैल, 2018 से सरकार के पास इसके लिए 2000 करोड़ रुपये उपलब्ध होंगे।
इस योजना के तहत देशभर में डेढ़ लाख स्वास्थ्य केंद्र बनाए जाएंगे जिसका फायदा गरीबों को होगा। इस योजना के तहत हर गरीब परिवार को 5 लाख रुपये तक का स्वास्थ्य बीमा मिलेगा. इसमें परिवार के सदस्यों की संख्या पर कोई रोक नहीं है. योजना के तहत आने वाले परिवार का फैसला आर्थिक आधार पर होगा। इस योजना के तहत निजी क्षेत्र की कंपनियां भी इसमें हिस्सा ले सकती हैं. जेटली ने बजट भाषण में कहा था, ‘‘आयुष्मान भारत के तहत ये दो दूरगामी पहलें वर्ष 2022 तक एक नए भारत का निर्माण करेंगी.’’ संप्रग सरकार के समय से चल रही मौजूदा राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना में गरीब परिवारों को 30 हजार रुपये का वार्षिक कवरेज प्रदान किया जाता है।
...