गुड़ खाने के फायदे

Thursday, Jan 23, 2025 | Last Update : 08:07 PM IST

गुड़ खाने के फायदे

कई बीमारियों को करता है दूर
Jul 23, 2018, 2:30 pm ISTLifestyleAazad Staff
Gur
  Gur

पेट की समस्या - गुण पाचन क्रिया को बेहतर करने में सहायक होता है। खाना खाने के बाद गुड़ का सेवन पाचन में सहयोग करता है।

सर्दी व कफ से राहत - सर्दी के दिनों में या सर्दी होने पर गुड़ का प्रयोग आपके लिए अमृत के समान होगा। इसकी तासीर गर्म होने के कारण यह सर्दी, जुकाम और खास तौर से कफ से आपको राहत देने में मदद करेगा। इसके लिए दूध या चाय में गुड़ का प्रयोग किया जा सकता है, और आप इसका काढ़ा भी बनाकर ले सकते हैं।

जोड़ों के दर्द से आराम - गुड़ का सेवन अदरक के साथ करने से काफी फायदा होता है। प्रतिदिन गुड़ के एक टुकड़े के साथ अदरक खाने से जोड़ों के दर्द में आराम मिलता है।

मुहासे की समस्या को करता है दूर - रोजाना थोड़ा सा गुड़ खाने से मुंहासों की समस्या नहीं होती और त्वचा में चमक आती है। गुण त्वचा की समस्याओं को आंतरिक रूप से ठीक करने में मदद करता है।

खून की कमी को करता है दूर - गुड़ आयरन का बहुत बड़ा स्रोत है। अगर आपका हिमोग्‍लोबिन कम है तो रोजाना गुड़ खाने से तुरंत लाभ मिलता है।

ब्‍लड प्रेशर को कंट्रोल करता है- गुड़ ब्‍लड प्रेशर को कंट्रोल करने का काम भी करता है. खासतौर पर हाई ब्‍लड प्रेशर से परेशान लोगों को रोजाना गुड़ खाने की सलाह दी जाती है.

...

Featured Videos!