Thursday, Jun 08, 2023 | Last Update : 12:23 AM IST
हरियाली तीज श्रावण माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया को मनाई जाती है। इस साल हरियाली तीज ३ अगस्त २०१९ दिन शनिवार को मनाई जाएगी। सावन की तीज (हरियाली तीज) को शास्त्रों में करवा चौथ जैसा ही महत्व दिया गया है। इस दिन सुहागिनें पति की लंबी आयु के लिए व्रत रखती हैं। बता दें कि यह त्यौहार नाग पंचमी के दो दिन पहले मनाया जाता है। यह महिलाओं के मुख्य त्यौहारों में से एक है।
हरियाली तीज मनाने की परंपरा -
इस दिन महिलाएं दिन भर का उपवास रखती हैं और पति सहित समस्त घर के सुख, समृद्धि की कामना करती हैं। अगर महिला ससुराल में है तो इस दिन खासतौर पर मायके से उनके लिए कपड़े, गहने, श्रृंगार का सामान, मेहंदी, मिठाई और फल आदि भेजे जाते हैं। सावन के महीने में हर ओर हरियाली होती है और प्रकृति अपना सौंदर्य बिखेर रही होती है। इस लिए इसे हरियाली तीज कहा जाता है। इस दिन झूला झूलने का भी विशेष महत्व है। कई जगह इस दिन भगवान शिव और पार्वती जी का जुलूस भी निकाला जाता है।
हरियाली तीज पूजा विधान क्या है ?
- इस दिन सुहागिनें अपने पति की लंबी आयु के लिए दिनभर उपवास रखती है तथा १६ श्रृंगार करती।
- सायंकाल को महिलाए भगवान शिव और मां पार्वती की उपासना करती।
- शिव और मां पार्वती के मंदिर में घी का बड़ा दीपक जलाती है।
- इस दिन संभव हो तो मां पार्वती और भगवान शिव के मंत्रों का जाप करना चाहिए।
- पूजा समाप्ति के बाद किसी सौभाग्यवती स्त्री को सुहाग की वस्तुएं दान करनी चाहिए तथा उनका आशीर्वाद लेना चाहिए।
- इस दिन काले और सफेद वस्त्रों का प्रयोग करना वर्जित माना जाता है। इस दिन हरा और लाल रंग सबसे ज्यादा शुभ होता है।
हरियाली तीज शुभ मुहर्त और तिथि -
हरियाली तीज २०१९ तिथि: ३ अगस्त
तृतीया तिथि – शनिवार, ३ अगस्त २०१९
तृतीया तिथि प्रारंभ – १.३६ बजे (३ अगस्त२०१९ )
तृतीया तिथि समाप्त – २२.०५ बजे (३ अगस्त २०१९)
...