Nation

Sunday, Jan 19, 2025 | Last Update : 02:33 PM IST


Nation

  • एयर इंडिया लगभग ३००० करोड़ रुपए के कर्ज लेने की तैयारी में है

    एयर इंडिया लगभग ३००० करोड़ रुपए के कर्ज लेने की तैयारी में है

    राष्ट्रीय विमानन कंपनी एयर इंडिया अपनी 'अत्यावश्यक' कार्यशील पूंजी की जरूरतों के लिए ३००० करोड़ रुपये का लघु अवधि का ऋण लेने की योजना बना रही है। एक दस्तावेज से यह जानकारी मिली है। समझा जाता है कि एयर इंडिया को इस प्रस्तावित कर्ज के लिए केंद्र सरकार की गारंटी मिल सकती है।

  • जल्दी ही जारी करने वाली है सरकार सौ का सिक्का

    जल्दी ही जारी करने वाली है सरकार सौ का सिक्का

    सरकार की तरफ से १०० रुपये का सिक्‍का और ५ रुपये का नया सिक्‍का जारी किया जाएगा. तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री और दक्षिण भारत के सुपरस्टार रहे डॉ. एमजी रामचंद्रन की जन्‍म शताब्‍दी पर सरकार की तरफ से यह घोषणा की जाएगी.

  • ढोंगी बाबाओं के लिस्ट अखाड़ा परिषद ने जारी किया

    ढोंगी बाबाओं के लिस्ट अखाड़ा परिषद ने जारी किया

    फर्जी बाबाओं को पकड़वाने के लिए अखाड़ा परिषद ने लिस्ट जारी की। जिसमें उन्होंने उनका नाम डाला जो फर्जी बाबा है। यह मीटिंग सुबह ११:०० बजे से शुरू की गई और इस अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष नरेंद्र गिरी ने भी इन बाबाओं के लिस्ट लिखी।