Sunday, Jan 19, 2025 | Last Update : 06:01 PM IST
डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख बाबा राम रहीम और उनके अनुयायियों के खिलाफ दो हत्या के मामले दर्ज हुए हैं। यह हत्या मामला सिरसा के पत्रकार रामचंद्र छत्रपति और डेरा सच्चा सौदा के मैनेजर रंजीत सिंह की हत्या का है। इस बार भी इस कार्रवाई की सुनवाई जस्टिस जगदीप सिंह करेंगे। आपको बता दें कि इससे पहले भी २५ अगस्त को दुष्कर्म के मामले में सुनवाई इन्होंने ही की थी। जिसमें इन्होंने राम रहीम को २० वर्ष की सजा सुनाई थी। डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख बाबा राम रहीम के खिलाफ दो हत्या के मामलों की सुनवाई १६ सितंबर को की जाएगी। इस सब को देखते हुए पंचकूला में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।
हरियाणा पुलिस के महानिदेशक बी एस संधू ने जानकारी देते हुए बताया कि उन्होंने सुरक्षा के कड़े इंतजाम कर लिए हैं। उन्होंने आगे बताते हुए कहा कि पंचकूला में सैनिकों की टुकड़ियां तैनात कर दी गई है वह आगे बताते हैं कि यह सुनवाई वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए होगी। यह वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग रोहतक जेल में होगी जहां पर बाबा राम रहीम बंद है।
...