Sunday, Jan 19, 2025 | Last Update : 02:54 PM IST
जैसा की आप सब जानते ही हैं कि रयान स्कूल में पढ़ने वाले छात्र प्रद्युमन की बेरहमी से हत्या हो गई है। पुलिस इस बारे में खोजबीन कर रही है। प्रद्युमन के पिता का कहना है कि अगर स्कूल खुला तो सबूत मिट सकते हैं इसलिए प्रद्युमन के पिता की मांग पर २५ सितंबर तक स्कूल बंद करने के आदेश दिए गए हैं। हालांकि सोमवार को स्कूल खुला था पर स्कूल में बहुत कम बच्चे ही आए थे। अदालत ने २९ सितंबर तक फ्रांसिस थॉमस, अशोक कुमार और जे थॉमस को न्यायिक हिरासत में रहने का आदेश दिया है।
...