airindia plans to take rs 3000 crore loan for urgent capital needs

Sunday, Jan 19, 2025 | Last Update : 05:53 PM IST

एयर इंडिया लगभग ३००० करोड़ रुपए के कर्ज लेने की तैयारी में है

राष्ट्रीय विमानन कंपनी एयर इंडिया अपनी 'अत्यावश्यक' कार्यशील पूंजी की जरूरतों के लिए ३००० करोड़ रुपये का लघु अवधि का ऋण लेने की योजना बना रही है। एक दस्तावेज से यह जानकारी मिली है। समझा जाता है कि एयर इंडिया को इस प्रस्तावित कर्ज के लिए केंद्र सरकार की गारंटी मिल सकती है।
Sep 15, 2017, 11:25 am ISTNationAazad Staff
Air India
  Air India

हाल ही में आई खबर के मुताबिक हमारे भारत की राष्ट्रीय विमान कंपनी एयर इंडिया अपनी आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए लगभग ३००० करोड़ के कर्ज लेने की तैयारी में हैं। ऐसा माना जा रहा है कि एयर इंडिया के इस कार्य के लिए केंद्र सरकार गारन्टी दे सकती है। आजकल एयर इंडिया कंपनी घाटे में चल रही है। इसका फिर से उद्धार करने के लिए एक मंत्री स्तर की समिति और उनकी पांच अनुषंगियों में विनिवेश के लिए कार्य शुरू कर दिया है।

...

Featured Videos!