Technology

Thursday, Dec 26, 2024 | Last Update : 01:40 AM IST

Technology

  • व्हाट्सअप एप्प ने अपने नए फीचर डिलीट फॉर एवरीवन में किया अहम बदलाव

    व्हाट्सअप एप्प ने अपने नए फीचर डिलीट फॉर एवरीवन में किया अहम बदलाव

    इंस्टेंट मेसेजिंग ऐप यानी व्हाट्सअप एप्प में एक बड़ा बदलाव किया गया है। इस बदलाव से “डिलीट फॉर एवरीवन“ फीचर में कुछ बदला किए गए है। इस फीचर में किए गए बदलाव के मुताबिक मेसेज रिसीवर को दिए गए समय यानी 13 घंटे, 8 मिनट और 16 सेकंड के अंदर डिलीट रिक्वेस्ट नहीं मिलती है, तो उसके बाद मेसेज डिलीट नहीं हो पाएगा।