Thursday, Dec 26, 2024 | Last Update : 01:34 PM IST
भारत की कंपनी डीटेल यू तो सस्ते स्मार्टफोन्स और एक्सेसरीज लॉन्च करने के लिए जानी जाती है लेकिन इस बार इस कंपनी ने सबसे सस्ता LED टीवी लॉन्च किया है जिसकी कीमत मात्र 3,999 रुपये है। इस टीवी का नाम Detel D1 है और इसमें 19 इंच की एचडी स्क्रीन दी गई है। ये टीवी 24 से 65 इंच तक के हैं।
इसमें एचडीएमआई और यूएसबी पोर्ट दिया गया है। इसके साथ ग्राहक को एक साल की वॉरंटी भी दी जा रही है। इसके स्क्रीन की बात करे तो ये भी शानदार है। इसका स्क्रीन रेज्योलुशन 1366x768 है और कॉन्ट्रास्ट रेश्यो 3,00,000:1 है। इस टीवी को लेकर कंपनी ने दावा किया है कि यह टीवी डेस्कटॉप के डिस्प्ले को डबल कर देगी।
भारतीय ब्रैंड Detel के एमडी और फाउंडर योगेश भाटिया के अनुसार उनका लक्ष्य हर घर तक पहुंचने का है। चाहे वो मोबाईल हो या टीवी, कंपनी का लक्ष्य लोगों तक सस्ती या किफायती कीमत में प्रोडक्ट पहुंचाना है।
इस टीवी को आप कंपनी की वेबसाइट या मोबाइल ऐप के की मदद से खरीद सकते है। आपको बता दें कि Detel ने इससे पहले 299 रुपये में फोन लॉन्च किया था जिसे अपग्रेड किया गया और ये 349 रुपये में बिकता है। इस फोन का नाम Detel D1 है।
...